बाड़े पर नही लगेंगें फुटपाथी, लगे तो होगी कार्यवाही
ग्वालियर।। महाराज बाड़े पर लगने वाले फुटकर बिक्रेताओं एवं ठेले वालो के लिए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिवंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। माननीय न्यायालय के आदेश पालन में निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर मदाखलत उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में महाराज बाड़े पर खड़े होने वाले ठेलों एवं फुटपथियो को हटाते हुए समान जप्ती की कार्यवाही की गई। और सभी को चेतावनी दी गई कि कल से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। असुविधा से बचने के लिए बाड़े क्षेत्र में ठेला या फुटपाथ दुकान न लगाए।

