ग्वालियर में अग्रवाल हॉस्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, कॉक्लियर इम्प्लांट की कार्यशाला प्रारंभ
ग्वालियर। अग्रवाल हॉस्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट(AHRI) एवं एसोसिएशन ऑफ ऑटोलेरिंगोलोजिस्ट ऑफ इंडिया की ग्वालियर शाखा के तत्वाधान में कॉक्लियर इम्प्लांट की 2 दिवसीय कार्यशाला 26 नवंबर से प्रारंभ हुई। इसमें AIMMS दिल्ली के वरिष्ठ नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. कपिल सिक्का, SMS जयपुर मेडिकल कॉलेज के ईएनटी हेड डॉ. पवन सिंहल, AIMMS भोपाल के नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. विकास गुप्ता तथा ग्वालियर के कॉक्लियर इम्प्लांट विशेषज्ञ डॉ. राहुल अग्रवाल ने मूक बधिर बच्चों के इलाज पर अपने व्याख्यान दिये तथा वीडियो प्रजेंटेशन द्वारा अपने किये गये ऑपरेशन की बारीकियां समझाई।
गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ. वीपी. नार्वे, डॉ. के.सी. आहूजा, डॉ. ब्रजेष शर्मा ने सभा की अध्यक्षता की तथा प्रदेश एवं देश के विभिन्न भागों से आये नाक, कान, गला विशेषज्ञों ने भाग लिया। 27 नवंबर रविवार को डॉ. राहुल अग्रवाल के निर्देशन में सभी उपस्थित डॉक्टरों ने हैंड्स ऑन सर्जरी का अभ्यास कराया जाएगा।

