LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

51वी राष्ट्रीय खेलकूद बास्केटबॉल प्रतियोगिता द्वितीय चरण बालिका वर्ग का शुभारंभ

ग्वालियर. केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51वी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय चरण बालिका वर्ग का आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 ग्वालियर मे उपायुक्त सोमित श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य गौरव द्विवेदी ने पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया । उपायुक्त ने ध्वजारोहण कर बास्केटबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके पश्चात भारतवर्ष के 23 राज्यों से 38 टीम के प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट हुआ। तत्पश्चात मास्टर अजेन्द्र के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रतिज्ञा दिलाई गई, विद्यालय के छात्र मास्टर देवांश द्विवेदी एवं मास्टर विप्लव के द्वारा ड्रम्बीट कर सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया। इसके पश्चात आगरा संभाग की प्रतिनिधि छात्रा आस्था के द्वारा माननीय उपायुक्त महोदय के कर कमलों से मशाल प्रज्वलन किया गया । केंद्रीय विद्यालय क्र. 1 के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक श्रृंखला के अंतर्गत जुंबा नृत्य पारंपरिक एवं आधुनिक नृत्य शैली के रूप में आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया गया ।
उपायुक्त सोमित श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में समस्त बालिका प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए योगा के महत्व पर बल दिया । विद्यार्थियों के अंदर सकारात्मक सोच एवं निरंतर अभ्यास से सफलता की ओर अग्रसर होने के मूल मंत्र बताएं । उपायुक्त ने समस्त बालिका प्रतिभागियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने बच्चों को खेल की दिशा में बढ़ने के अवसर प्रदान किए हैं इसके पश्चात लीग मैच प्रारंभ करने की उद्घोषणा की । केंद्रीय विद्यालय क्र.1 के उप प्राचार्य पवन जैन के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राष्ट्रगान के साथ आज का उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में श्रीमती गीता द्विवेदी प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय दतिया ,श्रीमती अंशु द्विवेदी ,समस्त खेल पदाधिकारी एवं पत्रकार बंधु विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती प्रभा रेणुका फ्रेडरिक, श्रीमती प्रतिभा जयंत, संदीप श्रीवास्तव एवं डॉ एसके बघेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उपायुक्त सोमित श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल एवं श्रीमती पल्लवी शर्मा ,सहायक आयुक्त एकेडमिक, नई दिल्ली ने संध्या समय केंद्रीय विद्यालय क्र. 1 में सभी बास्केटबॉल बालिका प्रतिभागियों से मुलाकात की । व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने वाली विद्यार्थियों की सराहना करते हुए आगामी लीग मैच के लिए सभी बालिका प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की । उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों के साथ रात्रिभोज भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *