भारत को बंगलादेश से रहना होगा सर्तक
पर्थ. टीम इंडिया को कल एडिलेड ओवल में बंगलादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच दोपहर 1.30 बजे से खेलना है। भारत को बंगलादेश जैसी टीम से बेहद सतर्क रहना होगा। क्योंकि यह टीम अपना दिन होने पर किसी भी ताकतवर टीम के लिये खतरा बन सकती है। बंगलादेश की टीम वैसे भी कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स में मजबूत से मजबूत टीमों का दिल तोड़ने के लिये मशहूर है।
राहुल का प्लेइंग इलेवन से कटेगा पत्ता?
हालांकि केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं, क्योंकि कोच राहुल द्रविड़ का उन पर बहुत भरोसा है. बांग्लादेश की टीम को टी20 क्रिकेट में कमजोर माना जाता है और उसके आक्रमण के सामने केएल राहुल के लिए फॉर्म में वापसी करने का आदर्श मौका होगा. मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, कप्तान शाकिब अल हसन और हसन महमूद जैसे खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश का बॉलिंग अटैक अच्छा है, लेकिन निश्चित तौर पर वह विश्वस्तरीय नहीं है.
पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली पहले ही बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं जबकि रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया था, लेकिन पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने का फैसला सभी को अखर रहा है. दिनेश कार्तिक पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
अश्विन को बरकरार रखा जाएगा या अक्षर को लिया जाएगा
बांग्लादेश की टीम में बाएं हाथ के चार बल्लेबाज हैं. इनमें कप्तान शाकिब अल हसन, सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और नजमुल हुसैन शांतो और मध्यक्रम के बल्लेबाज अफीफ हुसैन शामिल हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रविचंद्रन अश्विन को टीम में बरकरार रखा जाएगा या उनकी जगह अक्षर पटेल को लिया जाएगा. पिछले मैच में डेविड मिलर ने अश्विन की जमकर धुनाई की थी.

