ग्वालियर में सीएमएचओ व जेडी के बाबू की हुई पिटाई
ग्वालियर. सीएमएचओ और स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के कार्यालय में सोमवार की शाम को जमकर लात घूसें चले। जिसमें सीएमएचओ कार्यालय में डाक्टर ने बाबू की पिटाई कर डाली ताे जेडी आफिस में सेवानिवृत महिला कर्मचारी ने बाबू के साथ झूमाझटकी करते हुए हाथ उठा दिया। जिसकी शिकयत ज्वाइंट डायरेक्टर डा राकेश चतुर्वेदी से की गई। इधर सीएमएचओ कार्यालय में बाबू की कुटाई के बाद दोंनो पक्षा में राजीनामा हो गया।
यह था मामला-
केस-1
डबरा सिविल अस्पताल में तैनात डा अतर सिंह सोमवार की शाम को सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे थे। वहां पर बाबू महेन्द्र परिहार से उन्होंने अपनी सीआर/चरित्रावली/ की मांग की। जिस पर बाबू ने कहा कि साहब अवकाश पर है उनके आने पर ही चरित्रावली मिल सकेगी,क्योंकि यह वही लिखते हैं कि आपका नौकरी के दौरान कैसा व्यवहार रहा है। इस पर डा अतर सिंह ने कहा कि मेरा व्यवहार कैसा बतता हूं और बाबू के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिस पर उनके पास बैठे चतुर्थश्रेणी कर्मचारी राजेन्द्र पाल बाबू को बचाने के लिए पहुंचे तो राजेन्द्र पाल का कहना है कि उनके साथ भी मारपीट कर दी, तभी डीएचओ2 डा शिवराम कुशवाह भी बचाने पहुंचे लेकिन उनके साथ अभद्रता कर दी। राजेन्द्र पाल का कहना था कि डा अतर सिंह को समझाया भी कि आपको सीएमएचओ से बात करनी चाहिए न कि बाबू की पिटाई इस पर डा अतर सिंह का कहना था कि बाबू ही कमीनापन करते हैं। इसके बाद परिहार बाबू थाने में शिकायत करने के लिए भी गए लेकिन बाद में जब सीएमएचओ का प्रभार देख रहे डा अशोक खरे वहां पर आ गए तो बिना पुलिस शिकायत के दोंनो पक्षों में राजीनामा हो गया।
केस-2
पांच साल के अवकाश की राशि नहीं दी तो बाबू की पिटाई की
स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान से 6 साल पहले सेवानिवृत हुई आभा सहाय नौकरी के दौरान 5 साल की अवकाश की राशि न मिलने से परेशान है। वह लगातार बकाया राशि पाने के लिए जेडी आफिस के चक्कर लगा रहीं थी। साेमवार को वह पहुंची तो बाबू विकास गुप्ता से उन्होंने अपने केस के बारे चर्चा की इस पर बाबू ने कहा कि उसमें कुछ नहीं हो सकता तो उन्होंने आक्रोश में आकर बाबू के साथ झूमाझटकी कर दी बताया गया कि हाथ भी उठा दिया। जिसके बाद बाबू ने कर्मचारी नेता बुला लिए। कर्मचारी नेताओं ने मिलकर जेडी डा राकेश चतुर्वेदी को ज्ञापन देकर तीन दिन में सेवानिवृत महिला कर्मचारी के साथ कार्रवाई की मांग की।

