LatestNewsराज्यराष्ट्रीय

Chhindwara में देर रात को लगी से 5 लोग झुलसे, दिव्यांग की नागपुर में रूचि साहू की मौत

Chhindwara. मध्यप्रदेश के छिंछवाड़ा में एक मकान में देर रात को आग लग गयी। इससे परिवार के 5 सदस्य चपेट में आ गये हैं। घटना छिंदवाड़ा के उमरेठ की है। झुलसे लोगों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


छिंदवाड़ा के उमरेठ के एक मकान में देर रात को भीषण आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 5 सदस्य झुलस गये है। आग कैसे लगी अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मकान से आ रहे शोर और विस्फोट से आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को खबर दी और सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग से झुलसे लोगों को इलाज के लिये छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल पहुंचाया गया है।


डॉक्टरों ने इलाज के बाद गंभीर रूप से झुलसे 2 लोगो को नागरपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं 3 लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इलाज के बीच 22 वर्षीय दिव्यांग रूचि साहू की नागपुर में मौत हो चुकी है। हालांकि इस बात कि पुष्टि नहीं हो पायी है।


उमरेठ में नेहरू चौक निवासी सुभाष साहू के मकान में देर रात 2 से 3 बजे के बीच अचानक आग लग गयी। उस वक्त परिवार के सदस्य सो रहे थे। शोर और धमाके की आवाज सुनकर आसपास में रहने वाले लोग पहुंचे और पुलिस की मदद से घायल सुभाष साहू और उनकी पत्नी सहित 3 बच्चों को इलाज के लिये अस्पात पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


नायब तहसीलदार सुनयना ब्रहम्में ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुभाष साहू के मकान में आग लग गयी थी। जिसने सुभाष साहू की पत्नी समेत 3 बच्चे घायल है उनको रात में ही इलाज केलिये अस्पताल भिजवा दिया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर दिया गया है और जांच की जा रही है जो भी जांच के बाद पाया जायेगा उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

आगजनी की घटना का लेकर सांसद नकुलनाथ ने अपने फेसबुक वॉल पर दुःख जाहिर करते हुए आगजनी में झुलसे सभी पारिवारिक सदस्यों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए उनकी मदद के लिये हर संभव प्रयास करने की बात कहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *