LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

महिला से लूट करने वाले बदमाश बाइक एवं मंगलसूत्र व चैन समेत गिरफ्तार

ग्वालियर पुलिस ने आधे घंटे के भीतर हुई दो लूट की बारदातों का किया खुलासा।
महिला से लूटी सोने की चैन, मंगलसूत्र सहित दूसरे व्यक्ति से लूटी गई मोटर सायकिल को भी किया बरामद।
बदमाषों द्वारा लूट में प्रयुक्त की गई बाइक को पुलिस द्वारा घटनास्थल से किया जा चुका है जप्त।
ग्वालियर। ग्राम जखारा के आगे 11 अगस्त को मोटर सायकिल सवार फरियादी की बहन के साथ मगंलसूत्र व चैन लूट की बारदात को गंभीरता से लेते हुए। 14 अगस्त को SSP  को खबर मिली कि उक्त लूट की बारदात को अंजाम देने वाले बदमाषों के एक साथी को ग्राम खरौआ शीतला मंदिर के पास, गोहद जिला भिण्ड में देखा गया है। लूट का खुलासा करने के लिये महिला आरक्षक अर्चना कंषाना, एएसआई राजीव सोलंकी और एसआई सुरजीत परमार आदि को लगाया गया था जिसमें इनको कामयाबी मिली।
DSP  अपराध विजय भदौरिया एवं SDOP  बेहट श्रीमती आकांक्षा जैन टीआई क्राईम दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी हस्तिनापुर एसआई सुरजीत परमार ने क्राईम ब्रांच तथा थाना हस्तिनापुर पुलिस बल की संयुक्त टीम को बताये स्थान ग्राम खरौआ शीतला मंदिर के पास, गोहद जिला भिण्ड पर भेजा गया। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर 11 अगस्त को ग्राम जखारा के पास मोटर सायकिल सवार महिला के साथ मंगलसूत्र, चैन लूट करना स्वीकार किया।
घटना के संबंध में और पूछताछ करने पर उसने बताया कि महिला के साथ लूट करने के उपरांत हम मोटर सायकिल से घटनास्थल से फरार हो गये थे। रास्ते मे मोटर सायकिल के खराब हो जाने पर हम लोग कट्टे की नोंक पर एक व्यक्ति से उसकी मोटर सायकिल लूट कर मौके पर से भाग गये थे। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश की निषादेही पर दूसरे व्यक्ति से लूटी गई एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल को बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश को थाना हस्तिनापुर के गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाकर रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड में की गई पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि उसके द्वारा महिला से लूटे गये मंगलसूत्र एवं सोने की चैन को नारायण विहार स्थित किराये के मकान में छिपा कर रख दिया है जिसे पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरफ्तार बदमाश से उसके अन्य 2 साथियों एवं लूटे गये सामान व घटना में प्रयुक्त हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि 11 अगस्त को फरियादी द्वारा थाना हस्तिनापुर आकर रिपोर्ट की थी कि मोटर सायकिल से ग्राम खुरैरी से अपनी बहन को लेकर ग्राम गुंधारा आते समय जखारा के पास तीन मोटर सायकिल सवार बदमाश कट्टे की नोंक पर मेरी बहन के गले से मंगलसूत्र, सोने की चैन एवं एक सोने की मनचली पतलिया कुल बजनी 5 तोला लूट कर ग्राम जखारा की ओर भागे है, मेरे द्वारा उनका पीछा किया जाने पर उनकी मोटर सायकिल रास्ते में खराब हो गई उक्त बदमाशों द्वारा अपने बचाब में कट्टे से हवाई फायर किया गया एवं सुपावली की तरफ से आ रहे एक मोटर सायकिल सवार से कट्टे की नोंक पर उसकी मोटर सायकिल छीन ली और कट्टा लहराते हुए वहां से फरार हो गये।
थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में कार्य करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर से बदमाशों  की मोटर सायकिल को जप्त कर लिया गया एवं सूचना मिलने के आधे घंटे के भीतर ही उक्त तीनों आरोपियों का चिन्हित भी कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *