Latestराज्यराष्ट्रीय

GWALIOR में पीएम आवास के तहत लोग घरों के लिए परेशान, बुक कराने के बाद भी नहीं मिल रहे आवास

ग्वालियर. शहर में पीएम आवास के तहत घर बुक कराने के बाद अपने घरों का इंतजार कर रहे है। लेकिन पिछले साढ़े चार के बाद भी लोगों को अपने घर का अधिपत्य नहीं मिल रहा है। आवास न मिलने की वजह यह है कि नगरनिगम इन्हें अभी तक पूरा नहीं कर पाया है। अभी भी निगम कह रहा है कि बस कुछ दिन इंतजार के बाद हितग्राहियों को आवास मिल जाएगा।

निगम का कहना है कि फिनिशिंग का काम चल रहा है
मालनपुर, महलगांव पहाड़ी व सागरताल क्षेत्र में बन रहे फ्लैट दो साल में बनकर तैयार हो रहे हैं। साढ़े चार साल होने के बाद भी यह पूर्ण नहीं हो सके है। अभी भी हितग्राहियों का इंतजार और करना होगा। यहां चार ब्लॉक में बने फ्लैट अक्टूबर में मिलने की उम्मीद है। अन्य 10 ब्लॉक दिसंबर में और बाकी के आवास मार्च 2023 में दिए जाएंगे। नगर निगम द्वारा महलगांव व मालनपुर में चार-चार ब्लॉक तैयार करवाए जा रहे हैं। इन ब्लॉक में लाइट फिटिंग, फिनिशिंग, बिजली का ट्रांसफार्मर व लाइन डालने सहित अन्य कार्य पूरे होने में करीब डेढ़ महीने का समय लग सकता है। उधर नगर निगम ने हितग्राहियों को अंतिम किस्त का भुगतान करने के लिए पत्र भेजना शुरू कर दिया है। यदि किसी हितग्राही को रजिस्ट्री करना हो तो वह आखिरी किस्त जमा कराकर रजिस्ट्री करा सकता है। उसके बाद हितग्राही को पजेशन दे दिया जाएगा।

इस वजह से हुई देरी
नगर निगम द्वारा 3960 आवासों के निर्माण के लिए 2018 में मनीषा कंस्ट्रक्शन गाजियाबाद व कटिरा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद को प्रोजेक्ट दिया गया था। लेकिन कंपनी व नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कभी फंड की कमी, कभी जमीन नहीं मिलने व कोविड सहित तमाम बहाने बनाकर प्रोजेक्ट ढाई साल लेट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *