महाकाल मंदिर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, रास्ते में आ रहे कई मकानों पर चला बुलडोजर
उज्जैन. शहर के बेगमबाग इलाके में बुधवार को उज्जैन विकास प्राधिकरण की कार्रवाई में मुस्लिम बाहुल्य इलाके के 12 मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चला है। सुबह 7 बजे निगम अमला मौके पर पहुंचा और सभी तैयारियां पूरी होने के बाद करीब 8 बजे तोडफोड कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान हरिफाटक से महाकाल घाटी मार्ग को बंद किया गया। यूडीए के सीओ संदीप सोनी ने कहा कि ये कार्रवाई लीज डीड के उल्लंघन के मामलों में 5वीं है। इनमें 3 प्लॉट टुकडे करके बनाए गए 12 अवैध निर्माण (इनमें मकान और दुकानें शामिल थी)। जबकि कार्रवाई के लिए 4 पोकलेन मशीनें, 3 जेसीबी मशीनें और नगर-निगम के 50 से अधिक कर्मचारी के साथ भारी पुलिसबल तैनात रहा।
60 से अधिक अवैध स्ट्रक्चर
बेगमबाग इलाके में 24 अक्टूबर को सभी 12 परिवारों को अंतिम नोटि थमाया गया था। इससे पहले भी इसी इलाके में 27 निर्माण गिराए जा चुके है। कुल मिलाकर 60 से अधिक अवैध स्ट्रक्चर हटाकर जमीन विकास प्राधिकरण के कब्जे में ली जएगी। मकानों को हटाकर खाली कराई गई जमीन पर जल्द ही सडक चौडीकरण का काम किया जाएगा। सिंहस्थ कुंभ के लिए ये सडक 24 मीटर चौडी होगी जिससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम मार्ग तैयार हो सकेगा।
कार्रवाई की यह वजह
बेगमबाग इलाके में साल 1985 में 34 प्लॉट 30 साल की लीज पर आवासीय उपयोग के लिए दिए गए थे। नियम के तहत प्लॉट्स को न बेचा जा सकता था और न ही व्यावसायिक उपयोग किया जा सकता था। बावजूद इसके कई लोगों ने मकानों पर दुकानें और होटल खोलकर प्लॉट काटकर बेचना शुरू कर दिया। इसके अलावा लीज का भुगतान भी नहीं किया गया।
हाईकोर्ट से स्टे
लीज अनुबंध का उल्लंघन और नियम के विपरीत जमीन के उपयोग के कारण यूडीए ने ये कार्रवाई की। हालांकि, कुछ लोगों ने इस मामले में हाईकोर्ट से स्टे (रोक) भी ले रखा है।

