Newsमप्र छत्तीसगढ़

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 160 से अधिक सीटें मिलेंगी-अमित शाह

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि 14 नवम्बर को आने वाले चुनाव परिणाम में एनडीए को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। अमित शाह ने कहा है कि इस चुनाव में हमारे गठबंधन की सभी पार्टियों का स्ट्राइक रेट अच्छा रहेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन के पोस्टर से लालू यादव का फोटो गायब होने पर अमित शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि उन्होंने महागठबंधन में वह बताये कि लालू यादव को क्यों गायब कर दिया गया है। अमित शाह ने कहा है कि हमारे पोस्टरों मे ंतो कई लोग होते हैं। चुनाव नहीं लड़ते हैं फिर भी उन्हें पोस्टर्स में रखते हैं। बिहार चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार न उतारने के सवाल पर अमित शाह बोले कि एनडीए से 4 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में है। शाह ने साफ किया कि हम सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देते हैं। अमित शाह से जब पूछा गया कि क्या मोकामा की घटना से नीतीश सरकार की जंगलराज पर हमला करती छवि को नुकसान होगा। इस पर अमित शाह ने बताया है कि किसी भी कानून व्यवस्था में एक भी घटना नहीं होगी। ऐसा नहीं कहा जा सकता कि जंगलराज तब फैलता है। जब घटना के बाद आदमी की ताकत के हिसाब से कानून काम करता है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवम्बर को मतदान होगा। जबकि चुनाव परिणाम 14 नवम्बर को आयेंगे।
राहुल गांधी पर निशाना
केन्द्रीय गृहमत्री अमित शाह से राहुल गांधी के उस बयान पर भी सवाल किया गया। जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि वोट के लिये पीएम नरेन्द्र मोदी नाच भी सकते हैं। इस पर अमित शाह ने कहा है कि राहुल के इन बयानों का नुकसान कांग्रेस को ही उठाना अमित बोले कि मणिशंकर अय्यर से सोनिया गांधी तब तक जब-जब पीएम मोदी के लिये अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। तब तब भाजपा की जीत और मजबूती से हुई है। उन्होंने कहा है कि इस बार तो कांग्रेस नेता ने छठ मईया का भी अपमान किया तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *