हनीट्रैप में युवती ने वायुसैनिक को फंसाकर 14 लाख रूपये ठगे, युवती ने धमकी दी कि झूठे दुष्कर्म में फंसाने की दी धमकी
ग्वालियर. एक वायुसैनिक को हनीट्रैप में फंसाकर 14 लाख रूप्ज्ञये की ठगी का महाराजपुरा थाने में दर्ज किया गया है। जब वायुसैनिक ने अपने पैसे वापिस मांगे तो युवती ने उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमी दी है। यह मामला ग्वालियर की पुष्कर कॉलोनी निवासी लीडिंग एयरक्राफ्टमैन अमित कुमार चौहान से जुड़ा हुआ है। जो महाराजपुरा एयरबेस पर तैनात है। अमित ने इस संबंध में मंगलवार को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
क्या है मामला
16 फरवरी 2025 को उनकी पहचान डेटिंग ऐप ‘क्वॉक क्वॉक’ के जरिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली एक लड़की से हुई थी। उसने खुद को इवेंट मैनेजर बताया और धीरे-धीरे बातचीत को प्रेम प्रसंग में बदल दिया। उसने अमित से एक इवेंट में निवेश करने का प्रस्ताव दिया और बड़े मुनाफे का लालच दिया। अमित ने उसके कहने पर कई बार पैसे भेजे। बाद में युवती ने बताया कि इवेंट असफल रहा। शिकायत के अनुसार, युवती ने अमित को कई बार मिलने बुलाया और होटल में उनके नाम पर ठहरी। धीरे-धीरे उसने कुल 14 लाख रुपए हड़प लिए। जब अमित ने पैसे और मुनाफे की वापसी मांगी, तो युवती ने उन्हें बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
प्रकरण में जांच जारी है
मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीएसपी नागेन्द्रसिंह सिकरवार ने कहा है कि एयरबेस कर्मचारी द्वारा की गयी शिकायत को जांच में लिया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे। तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

