हरियाणा में 24 लाख वोट चोरी, राहुल गांधी ने फोड़ा हाइड्रोजन बम
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वोट चोरी के मामले में नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी में पत्रकारों से चर्चा कर रहे हैं। ‘‘एच फाइल्स’’ नाम से होने जा रही इस पत्रकारवार्ता में राहुल गांधी ने चुनाव के गंभीर आरोप लगाये। राहुल गांधी की यह पत्रकारवार्ता ऐसे समय में हो रही है। अब अगले ही दिन बिहार में पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिये वोट डाले जाने हैं। इससे पहले, कांग्रेस नेअपने ऑफिसियल एक्स हैंण्डल से पोस्ट कर राहुल गांधी की पत्रकारवार्ता को लेकर कहा था कि यह हाइड्रोजन बम लोडिंग की है।
कहीं सीमा, कहीं सरस्वती… एक युवती ने डाले 22 वोट- राहुल गांधी
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई गई । इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोटिंग का आरोप लगा राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले. राहुल गांधी ने कहा कि यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी। हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुई है। उन्होंने कैटेगरी वाइज आंकड़े भी बताए और कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले । हरियाणा में कुल मिलाकर दो करोड़ वोटर हैं. 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फेक था, इसकी वजह से कांग्रेस हारी है।

