ATM तोड़ते हुए पुलिस ने दबोचे 2 बदमाश, ATM तोड़ना YOU TUBE से सीखा
ग्वालियर. ATM तोड़ते हुए पुलिस ने दबोचे 2 बदमाश, ATM तोड़ना यूट्यूब से सीखा तोड़कर मशीन से लाखों रूपये चोरी की बड़ी वारदात को पुलिस ने असफल कर दिया। बदमाशों ने मशीन काट डाली थी। लेकिन चेस्ट तक पहुंच पाते उससे पहले रात को गश्त पर निकले पुलिस अधिकारी व जवानों ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है। पकड़े गये दोनों बदमाश सेमल और सोहिल ग्वालियर के ही निवासी हैं। पकड़े गये दोनों युवकों ने यूट्यूब पर ATM मशीन काटने और उसमें कैश चोरी का तरीका सीखा था। आधे सफल भी हो गये थे। लेकिन समय पर ATM मशीन में लगे CCTV कैमरे से कंट्रोल रूम को सूचना मिली। जहां से ग्वालियर पुलस को अलर्ट कर किया गया और जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी। घटना बहोड़ापुर स्थित यूनियन बैंक के ATM की है।
यह है पूरा मामला
एएसपी सेन्ट्रल अभिनव चौकसे ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक का ATM को तोड़ रहे हैं। सूचना मिलते ही बहोड़ापुर DIAL 100 (एफआरवी) नंबर 2, 24 व 41 को मौके पर पहुंचाया। एफआरवी जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर दो युवक ATM बूथ से निकलकर भागे। एफआरवी जवानों ने अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि बदमाशों ने ATM को पूरा तोड़ दिया था और आधा चेस्ट भी तोड़ दिया था। ATM तोडफ़ोड़ का पता चलते ही ASI पूरन सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक मानपाल, एफआरवी दो में पदस्थ प्रमोद तोमर, ASI महावीर यादव, चालक आलोक सिकरवार, एफआरवी 41 और 24 के स्टाफ को साथ लेकर घेराबंदी की। दोनों बदमाश गलियों से भागते हुए मधुर मिलन गार्डन के पास एक खेत में जाते दिखे। पुलिस ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया और सर्चिंग के बाद दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम सेजल पुत्र रहीश और दूसरे ने अपना नाम सोहिल पुत्र पप्पू खान निवासी मेवाती मोहल्ला बताया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एटीएम में एक दिन पूर्व ही कैश भरा था
जांच-पड़ताल में पता चला है कि शनिवार को ही ATM में कैश भरा गया था। क्योंकि रविवार को अवकाश और सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है। ऐसे में घटना के समय ATM में 10 से 12 लाख रूपये कैशन होने की आशंका है। बैंक प्रबंधन ने अभी पुलिस को बताया नहीं है कि कितना कैश ATM में था। घटना का पता चलते ही बैंक प्रबंधन भी घटनास्थल पर पहुंच गया और मशीन की हालत देखकर उनके मुंह से इतना ही निकला था किरूपये कैसे बच गये, क्योंकि बदमाशों ने पूरी मशीन ही तोड़ दी थी।
पुलिस बोली
टीआई बहोड़ापुर अमरसिंह सिकरबार ने बताया कि यूनियन बैंक के ATM तोड़ रहे दो युवकों को बहोड़ापुर थाना पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा है। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अलर्ट थी इसलिये एक बड़ी घटना हो से बच गयी।

