GWALIOR पुलिस को हिंदू महासभा का 24 घंटे का अल्टीमेटम, ताजियों में खुले हथियार प्रदर्शन DJ की तेज ध्वनि पर अगर FIR नहीं हुई तो पुलिस के पुतला दहन होगा
ग्वालियर. ग्वालियर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मोहर्रम के पर्व पर निकाले जा रहे 25 फुट से ज्यादा ऊंचे ताजियों, ध्वनि विस्तारक यंत्रों और जुलूस में तलवार लहराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हिंदू महासभा ने गुरुवार को एसएसपी अमित सांघी को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के चौराहों पर पुतला दहन करेंगे।
धारा 188 के तहत की जाए कार्रवाई
उनका यह भी कहना है कि बुधवार की रात जलाल खां की गोठ में कुछ लोगों ने खुलेआम तलवारें लहरा कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि ध्वनि विस्तारक यंत्र रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं बजाए जा सकते हैं। बावजूद इसके कोर्ट के दिशानिर्देशों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है। गौरतलब है कि माधवगंज पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई में खुलेआम हथियार लहरा रहे लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की है।
15 अज्ञात लोगों पर कि Fir
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हथियार लेकर ताजिए निकलने और तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने वालों के खिलाफ ज्ञापन दिया है। प्रशासन ऐसे लोगों पर नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और किसी को भी माहौल खराब करने की कोशिश नहीं करने दी जाएगी। पुलिस ने अब तक माधौगंज और इंदरगज थाना क्षेत्र में ताजिया जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन करने वाले करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ Fir दर्ज की गई है।

