नशे में था ड्रायवर बेकाबू होकर बस पलटी, ढाबे पर पी थी शराब, खंती में गिरी बस, 20 घायल
ग्वालियर. बिलौआ से होते हुए शुक्लहारी जा रही एक प्रायवेट बस शुक्रवार की शाम लगभग 5.30 बजे घोघा तिराहा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। नशे से धुत ड्रायवर ने तेज रफ्तार से बस चलाते हुए बेकाबू हो गयी। जिससे बस सड़क से उतरकर लगभग 10 फीट गहरी खंती में पलट गयी। दुर्घटना में 20 यात्री घायल हो गये। जिनमें महिलायें और बुजुर्ग भी शामिल है। बस क्रमांक एमपी 07पी 0765 का ड्रायवर गिर्राज राणा हादसे के बाद बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। यात्रियों ने बताया कि ड्रायवर बिलौआ से निकलने के बाद ग्राम पठा के एक ढाबे पर रूका था। जहां उसने अन्य लोगों के साथ शराब पी।

गम्भीर घायल- नरेन्द्र, दीपक, हरचरण, संजू, गिरिजा, लक्ष्मी, मुन्नी बाई, राम कुंअर बाई, कांता बाई।
सामान्य घायल- सोनू, राहुल, मनीष, सावित्री,नीलम, देवंती।
इसके बाद नशे की हालत में बस की स्टेयरिंग संभाल ली। यात्रियों ने उसे बार-बार तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की समझाइश दी, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री घबराहट में खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकलने लगे।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 9 गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया। थाना प्रभारी पिछोर शिवम सिंह राजावत ने बताया कि प्राथमिक जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। फरार चालक की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है और मामले की जांच की जा रही है।

