रॉयल्टी विवाद-रेत व्यापारी को डबरा में पैर में मारी गोली, JAH के लिये किया रेफर
ग्वालियर. डबरा के रायपुर तिराहे के पास शुक्रवार की देर रात रेत कम्पनी के कर्मचारियों और रेत व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते ही बात इतनी बढ़ गयी कि गोलीबारी शुरू हो गयी। इस फायरिंग में रेत व्यापारी दलवीर रात के पैर में गोली लग गयी। लहूलुहान हालत में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि डबरा इलाके में रेत का अवैध व्यापारा बड़े स्तर पर चल रहा है। रात के समय जब रेत से भरे ट्रैक्टर निकल रहे थे। तभी रेत कम्पनी के लोग वहां पहुंच गये। रॉयल्टी की पर्ची को लेकर दलवीर रावत और कम्पनी के कर्मचारियों के बीच बहस हुई है। जो मारपीट और फिर फायरिंग में बदल गयी।
एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा
गेलीबारी की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरूकी। पुलिस ने जख्मी दलवीर के बयानों के आधार पर बुद्धा गोस्वामी और 3 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। टीआई संजय शर्मा ने बताया है कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और बाकी हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

