सिंधिया छत्री परिसर में जीर्णोद्वार का काम कर रहे श्रमिक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ग्वालियर. कटोराताल स्थित सिंधिया घराने की छत्री परिसर में एक श्रमिक की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गयी। श्रमिक रवि प्रजापति एक मंदिर के जीणोद्वार के काम में लगा हुआ था। लगभग 30 फीट की ऊंचाई से उसका पैर फिसला और वह नीचे आ गिरा। सिर के बल गिरते ही उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद काम करा रहा ठेकेदार और साथी श्रमिक मौके से भाग निकले। घटना शनिवार की दोपहर की है। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा किया। खबर मिलते ही झांसी रोड़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पर पहुंची और स्थिति को संभाला । पुलिस ने शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की बात कहीं है।
शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के कटोरा ताल स्थित सिंधिया छत्री परिसर में बने प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए महाराष्ट्र की एजेंसी उदय ने ठेका लिया है। लेकिन एजेंसी द्वारा यहां काम कर रहे मजदूरों को कोई भी सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए थे।
शनिवार दोपहर बहोड़ापुर निवासी रवि प्रजापति मंदिर की गोलाकार आकृति पर मरम्मत काम कर रहा था। करीब 30 फीट की ऊंचाई पर अचानक उसका पैर फिसला और वह लड़खड़ाकर नीचे आ गिरा। हादसे के बाद ठेकेदार, कंपनी का मैनेजर और अन्य मजदूर मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।

