Newsमप्र छत्तीसगढ़

बिजली की लाइन काटने पर चले डंडे और गोलियां चली

मारपीट के दौरान एक युवक कट्‌टा लिए हुए था।

ग्वालियर. लाल टिपारा इलाके में शनिवार की दोपहर 4 बजे बिजली की लाइन काटने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट, गोलीबारी और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। घटना में दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पर कट्टे के बट से अटैक करने और गोििलयां चलाने के आरोप लगाये है। पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा और कारतूस जब्त किया है।
मुरार थाना पुलिस के मुताबिक लाल टिपारा गोशाला के पास रवि शर्मा, अंकुर शर्मा और दिनेश पाल आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी लाइन काटने पहुंचे। बार-बार बिजली काटे जाने को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गयी। आरोप है कि रवि और अंकुर ने लाइन काटने आये लोगों के साथ मारपीट की है।
फिर दोबारा शुरू हुआ झगड़ा
कुछ देर बाद बड़ागांव निवासी सुमित यादव, नितिन यादव और आशिफ खान पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच दोबारा झगड़ा शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान कट्टे के बट से हमला किया गया और गोलियां भी चलाई गईं। बदमाशों ने एक कार में तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। रवि शर्मा ने आरोप लगाया है कि नितिन यादव और सुमित यादव कुख्यात बदमाश कपिल यादव के साथी हैं। मारपीट और फायरिंग के बाद बदमाश दोबारा लौटे और रौब दिखाते हुए रवि व अंकुर के साथ फिर मारपीट की। इसके बाद वे बेखौफ अंदाज में मौके से चले गए। गौरतलब है कि कपिल यादव हाल ही में मुरार सराफा बाजार में कारोबारी पर फायरिंग के मामले में चर्चा में आया था, जिसे पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था।

देखिए मारपीट के विजुअल

जब दोनों पक्ष मारपीट कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की।
जब दोनों पक्ष मारपीट कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की।
मारपीट के दौरान एक युवक कट्‌टा लिए हुए था।
झगड़े के दौरान एक कार में भी तोड़फोड़ की गई।
झगड़े के दौरान एक कार में भी तोड़फोड़ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *