Newsमप्र छत्तीसगढ़

नाबालिग का अपहरण करने के बाद किया दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों आरोपी दबोचे

ग्वालियर. गायब नाबालिग छात्रा के संबंध में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया है। अपहरण में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर उसे मुरैना ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। नाबालिग की तलाश में जब पुलिस मुरैना पहुंची तो आरोपी वहां ग्वालियर के लिये फरार हो गये।
शनिवार की रात ग्वालियर के कंपू स्थित ईदगाह के पास पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहरण की घटना में दोनो आरोपी शामिल थे। जबकि दुष्कर्म की घटना एक आरोपी ने की थी। फिलहाल पड़ाव थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
1 महीने पहले लापता हुई थी छात्रा
पड़ाव थाना प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि मरीमाता महलगांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा दिसंबर 2025 में लापता हो गई थी। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। नाबालिग होने के कारण पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग की लोकेशन मुरैना में है। सूचना मिलते ही एसआई रोहित चौधरी और आरक्षक अजय आनंद पुलिस टीम के साथ मुरैना पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से ग्वालियर के लिए रवाना हो चुके थे। इसके बाद पुलिस टीम ने ग्वालियर में घेराबंदी की और ईदगाह के पास नाबालिग की लोकेशन ट्रेस कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव कुशवाह और समीर खान के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया।
बयान से हुआ था दुष्कर्म का खुलासा
नबालिग के बयान में सामने आया है कि आरोपी गौरव कुशवाह ने उसका अपहरणकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि समीर खान ने पूरी घटना में उसका साथ दिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया। नाबालिग का मेडीकल परीक्षण भी कराया गया है। पड़ाव थाना पुलिस ने बताया है कि नाबालिग के लापता होने पर अपहरण की एफआईआर दर्ज की गयी। अब नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *