Newsमप्र छत्तीसगढ़

कोचिंग जा रहे 8 वर्षीय मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, जांघ को जबड़े को दबाकर घसीटा, 10 दिन में 872 डॉग बाइट

ग्वालियर. शनिवार की सुबह सुबह के समय कोचिंग जा रहे 8 वर्षीय मासूम छात्र पर स्ट्रीट डॉग ने अचानक हमला कर दिया है। कुत्ते ने बच्चे की जांघ को अपने जबड़ों में दबाकर उसे घसीटना शुरू कर दिया। घटना माधौगंज थाना इलाके के लक्कड़खाना नाले के पास हुई है। घटना के समय आसपास मौजूद लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह से कुत्ते को भगाकर बच्चे की जान बचाई, गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत जयारोग्य चिकित्सालय अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी जांघ में टांके लगाये।
बच्चे के पिता दीन मोहम्मद ने कहा है कि हमला करने वाला कुत्ता मानसिक रूप अस्वस्थ्य है। लम्बे समय से इलाके में खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा है कि इसी कुत्ते और उसके झुण्ड ने पहले भी कई लोगों को भी काटा है। जिसकी शिकायत नगरनिगम सेकई बार की गयी ।लेकिन हर समय केवल आश्वासन ही मिला। घटना के बाद से बच्चा गहरे सदमे और डर के साये में जी रहा है।
क्या है मामला
ग्वालियर के माधौगंज स्थित लक्कड़खाना नाले निवासी दीन मोहम्मद का आठ वर्षीय बेटा अहिम, कक्षा दूसरी का छात्र है, शनिवार सुबह करीब 9 बजे कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था। मासूम घर से कुछ ही मीटर आगे बढ़ा था कि अचानक सड़क पर घूम रहा एक आवारा कुत्ता दौड़ता हुआ आया और उस पर झपट पड़ा।मासूम कुछ समझ पाता, उससे पहले ही कुत्ते ने उसकी जांघ को अपने जबड़ों में दबा लिया और सड़क पर घसीटना शुरू कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर दौड़े और किसी तरह कुत्ते को भगाकर अहिम को उसके चंगुल से छुड़ाया। घटना के बाद परिजनों की मदद से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांघ पर टांके लगाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आवारा कुत्ता और उसके साथी पहले भी कई बच्चों और राहगीरों पर हमला कर चुके हैं, इसके बावजूद अब तक उन्हें पकड़ने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
10 दिन में 872 को लोगों को काटा
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है जहां पिछले 72 घंटे में ही लगभग 200 लोग कुत्तों के काटने केबाद अस्पताल पहुंचे है। जिनमें सबसे अधिक संख्या 20 से 25 साल के युवाओं की बताई जा रही है। नगरनिगम का दावा है कि प्रतिदिन 40 कुत्ते को पकड़कर 25 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है। जबककि शहर में बिरला नगर पुल के नीचे सिर्फ एक ही एबीसी सेंटर संचालित है। जहां नसबंदी की व्यवस्था की गयी है।इसके बावजूद हालात में यह है कि गली-मोहल्ले से लेकर चौराहों पर तक आवारा कुत्ते हर दिन सैकड़ों लोगों को अपना निशाना बना रहे है।
जयारोग्य अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक 18,993 डॉग बाइट के मामले सामने आए थे, जबकि 2025 में यह संख्या 8,606 रही और 2024-25 के दौरान कुल 27,593 घटनाएं दर्ज हुईं। वहीं, सिर्फ 1 जनवरी 2026 से 10 जनवरी के बीच ही 872 लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो चुके हैं, जिनमें बुजुर्ग, बच्चे और युवा सभी शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *