ग्वालियर में हाईकोर्ट में चलने वाले केसों की लाइव प्रसारण करने वाले 7 यू ट्यूब चैनलों के खिलाफ केस दर्ज
ग्वालियर. हाईकोर्ट में चलने वाले केसों की सुनवाई का लाइव प्रसारण करने वाले 7 यू ट्यूब चैनलों के खिलाफ ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील अवधेश सिंह तोमर ने एफआईआर दर्ज कराई है। यूनिवर्सिटी थाने में दर्ज हुई एफआईआर में बताया है की हाईकोर्ट में चल रहे केसों की सुनवाई की लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है लेकिन कई यू ट्यूब चैनल हाईकोर्ट की वेबसाइट से बिना अनुमति लिए लाइव सुनवाई कांट-छांटकर उसका प्रसारण करने लगते है। इससे हाईकोर्ट की छवि धूमिल होती है। ऐसे सभी यू ट्यूब चैनलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

