Newsमप्र छत्तीसगढ़

टेम्पों से 11 की ज्वेलरी हुई चोरी, रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने आया था परिवार

ग्वालियर. रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने आये तक किसान का बैग काटकर चोर 11 लाख रूपये के जेवर ले गये। घटना झांसी रोड़ थाना इलाके के चेतकपुरी में 1 दिसम्बर 2025 की है। पीडि़त ने पहले अपने स्तर पर तलाश की। इसके बाद पुलिस को खबर दी। पुलिस ने जांच के बाद रविवार को चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। शहर के झांसी के कडोर निवासी प्रतिपाल सिंह गुर्जर, पुत्र बच्चू सिंह गुर्जर किसान है। वह 1 दिसम्बर को अपने रिश्तेदार केदारसिंह की बेटी की शादी में शामिल होने के लिये पिंटो पार्क आये थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह वापिस जाने के लिये निकले। पिन्टो पार्क से वह एक ई-रिक्शा में सवार होकर बारादरी चौराहा, मुरार पहुंचे। वहां से चेतकपुरी जाने के लिये वह 9 नबम्बर टेम्पो में बैठे।
टेम्पों में सवार होते ही 3 युवक भी आकर उनके पास बैठ गये। इनमें से एक युवक के पास बैग था। जिसने पता बैग प्रतिपाल सिंह के बैग के ऊपर रख दिया। इसके बाद वह युवक सिटीसेंटर स्थित राजमाता तिराहे पर उतरकर चला गया। जब प्रतिपाल सिंह चेतकपुरी पहुंचकर टेम्पों से उतर गये। उन्होंने देखा कि उनका बैग कटा हुआ था। उसमें रखा सोने के गहनों का डिब्बा गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला जांच मेे लिया लेकिन लम्बी जांच के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अब जाकर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
डिब्बे में थे नौ तोला वजनी जेवर
पीड़ित ने बताया कि चोरी हुए डिब्बे में चार चूड़ियां, एक मंगलसूत्र, टॉप्स, बृजबाला, एक चेन और दो अंगूठियां थीं। इन गहनों का कुल वजन करीब नौ तोला था, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए आंकी गई है।
पीड़ित किसान का कहना है कि चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्हें मुरार, विश्वविद्यालय और झांसी रोड थाना के चक्कर लगाने पड़े। इसके अलावा वे पुलिस अधिकारियों, एएसपी विदिता डागर, अनु बेनीवाल और एसएसपी ग्वालियर से भी मिले। इसके बाद जाकर कहीं यह मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *