भोपाल में नेशनल हेराल्ड की प्रॉपर्टी की होगी जांच
भोपाल. भोपाल में मौजूद नेशनल हेराल्उ की प्रॉपर्टी की जांच होगी। सरकार ने इसके लिए जांच समिति के गठन के आदेश दे दिए है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निश्चित रूप् से जांच कराएंगे। जांच कराकर रिपोर्ट आने के बाद अगर इसका कमर्शियल उपयोग हो रहा है तो इसको भी सील करने की कार्रवाई होगी। जो लोग भी कमर्शियल उपयोग कर रहे है या जिन्होंने किया है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर जगह ली वो संपत्ति कांग्रेस के लोगों ने अपने नाम पर करवा ली।
फ्रीडम फाइटर्स के नाम पर ली जमीन अपने नाम कराई
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर जगह ली उसके बाद संपत्ति अपने नाम पर करा ली, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में नेशनल हेराल्उ के दफ्तर में विशाल मेगा मार्ट समेत कई कमर्शियल दफ्तर संचालित है।
जमीन का लैंड यूज चेंज करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
नेशनल हेराल्ड को भोपाल में अलॉट हुई जमीन का लैंड यूज चेंज करने वाले तत्कालीन अधिकारियों की भी जांच कराई जाएगी। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर जगह ली उसके बाद संपत्ति अपने नाम पर करा ली, उन पर भी जांच होगी।
कांग्रेस नेता ने धोखे से बेच दी संपत्ति
भोपाल के पॉश इलाके एमपी नगर में भी नेशनल हेराल्उ के नाम से भूखंड आवंटित था। रिपोर्ट्स के अनुसार एक कांग्रेस नेता ने ही इस भूखंड को फर्जी तरीके से बिल्डर को बेच दिया था। बिल्डर ने इस पर बिल्डिंग बनाई। उसे विभिन्न लोगों को वाणिज्यिक और रिटेल प्रयोग के लिए बेच दिया। वर्तमान स्थिति में बिल्डिंग समेत जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

