Latestराज्यराष्ट्रीय

कश्मीर के पुलवामा में बिहार के मजदूरों पर ग्रेनेड अटैक, आतंकी हमले में 1 की मौत, 2 घायल

Terrorists attack: पुलवामा में प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों का टारगेट अटैक, बिहार के एक श्रमिक की मौतजम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंक दिया। यहां के गडूरा इलाके में हुई घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 मजदूर घायल हुए है। मारे गए मजदूर की पहचान मोहम्मद मुमताज के तौर पर हुई है वे बिहार के रहने वाले थे। घायल मो. आरिफ और मो. मजबूल भी बिहार निवासी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश जारी है।

हमले में बिहार के श्रमिकों की मौत
मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप् में हुई है। घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के तौर पर हुई है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बतायी जा रही है। यह आतंकी हमला जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वर्षगांठ यानी 5 अगस्त से ठीक एक दिन पूर्व हुआ है। केन्द्र सरकार ने 2019 में राज्य का विशेष दर्जा खत्म करते हुए अनुच्छेद 370 को हटा लिया था जिसे लेकर काफी दिनों तक घाटी में तनाव रहा है।

कुपवाडा में 3 आतंकी गिरफ्तार
सुरक्षाबलों ने गुरूवार को ही कश्मीर के कुपवाडा से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक कागजात और गोला बारूद बरामद किया है। पुलिस ने बताया है कि शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों को जिले के हंदवाड़ा इलाके से हमला करने का काम सौंपा गया था ताकि आम लोगों के जान-माल का नुकसान के साथ ही शांति भंग की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *