Newsमप्र छत्तीसगढ़

युवा दिवस पर हजारों युवाओं ने किया सूर्य नमस्कार

ग्वालियर. दो हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थानों में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। जिसमें 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों और नागरिकों सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। सामूहिक रूप से पूरे शहर में 2 हजार से ज्यादा स्थान पर सूर्यनमस्कार किया गया। इस बीच ग्वालियर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कियागया। जिसमें ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, कलेक्टर रूचिका चौहान समेत सैकड़ों की संख्या में अधिकारी, समाजसेवी एवं छात्र-छात्रायें शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से तानसेन नगर स्थित शिक्षानगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आयोजित किया गया। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए है। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सहभागिता की। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया जा रहा है। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम
जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के सभी विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम किए जा रहे हैं। विकासखंड भितरवार में उत्कृष्ट भितरवार, डबरा में ग्लोबल इंटरनेशनल विकासखंड घाटीगांव के अंतर्गत बरई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार ग्रामीण में शाउमावि संदीपनी बेरजा में विकासखंड स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *