Newsमप्र छत्तीसगढ़

ऑर्बिट से पहले ही अंतरिक्ष में गायब हो गया अन्वेषा, इसरो का मिशन हुआ फेल

नई दिल्ली. इंडियर स्पेस रिसर्च ऑर्गनाईजेशन (आईएसआरओ) के पूर्व ऑर्बिटल मिशन की लॉन्चिग सफलतापूर्वक हो गयी ।लेकिन सैटेलाइन तैनात नहीं हो सका। पीएसएलबी-62सी रॉकेट श्रीहरिकोट्र से लांच किया गया था। यह मिशन सतीश धवन स्पेस सेंटर के फर्स्ट लांच पैड से उड़ान भरा भा। इस मिशन का मुख्य हिस्सा ईओएस-एन1 अन्वेषा था। जो डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा विकसित एक हाइपर स्पेक्ट्रल सैटेलाइट है। अन्वेषा सैटेलाइट एडवांस्ड अर्थ ऑब्जर्वेशन एप्लीकेशन के लिये डिजाइन किया गया था।
इसरो चीफ बोले-मिशन फेल होने के बाद
अन्वेषा सैटेलाईट की लॉचिंग फेल हो गयी। जिसके बाद इसरो चीफ ने बयान जारी किया है कि इसरो चीफ ने बताया कि तीसरे स्टेज में परेशानी आयी और दिशा परिवर्तन हो गया। डेटा एनालिसिस किया जा रहा है। जो भी अपडेट आयेगा बताया जायेगा।
इसरो की लॉचिंग सफल, सैटेलाइट सेपरेशन फेल
इसरो की पीएसएलवी-62एन मिशन फेल हो चुका है। रॉकेट कामयाबी के साथ लांच हुआ है। लेकिन तीसरे स्टेज के बाद आंकड़ा देरी से मिलने लगा। चौथा स्टेज शुरू तो हुआ लेकिन उसके बाद कोई अपडेट नहीं मिला। मिशन कंट्रोल सेंटर में सन्नाटा पसर गया। पता नहीं चल रहा है। सैटेलाइट सेपरेट हुआ या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *