LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

शासन की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता है और रेवेन्यू कलेक्शन बढ़ाना है-संजयकुमार झा

 

ग्वालियर. शासन की प्राथामिकता ही मेरी पहली प्राथमिकता है और साथ हमारा प्रयास रहेगा कि शासन के लिये अधिक से अधिक रेवेन्यू कलेक्ट करें। पोर्टल को अधिक बढ़ावा देना है जिससे नागरिक और महिलायें बच्चे कार्यालय तक न आकर ऑनलाईन सेवा का उपयोग करें। रेवेन्यू बढ़ाना, नागरिकों को परेशानियों को कम करना, नये नवाचारों को महत्व देना, आईटी को मजबूत करना है। वैसे भी हमारा मध्यप्रदेश 5 राज्यों से घिरा हुआ है समुद्र से लगे राज्यों को समुद्र के माध्यम वाले कंटेनर से टैक्स मिलता हैं। हमारे इंडस्ट्रियल से जाने वाले सामान पर भी हमें टैक्स मिलना चाहिये। यह उद्गार नवागत परिवहन आयुक्त संजयकुमार झा कार्यालय निरीक्षण के चर्चा करते हुए कहीं।


कार्यालय निरीक्षण
परिवहन आयुक्त पदभार संभालते के तीन बाद उन्होंने ग्वालियर स्थित परिवहन आयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया इस मौके पर प्रत्येक सेक्शन में जाकर कर्मचारी से स्वयं परिचय लिया साथ एडिश्नल परिवहन आयुक्त अरबिंद सक्सैना भी साथ थे। स्टोर शाखा, प्रवर्तन शाखा, तकनीकी शाखा, स्थापना शाखा, वेतन शाखा, बजट शाखा, आवक-जावक, शिकायत शाखा और विधानसभा सेल में कर्मचारियों परिचय प्राप्त किया।

स्कूली और सवारी सुविधायुक्त हो
हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि बसें सभी सुविधायुक्त हो उसमें किसी प्रकार की कमी न हो जैसे कि सीटें ठीक हो बसों को प्रॉपर फिटनेस हो, ड्रायवर के पास बस के पूरे कागजता हो।
पोर्टल को उपयुक्त बनाया जायेगा
अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा मांगा गया प्रदूषण सार्टीफिकेट को पोर्टल पर ऑनलाईन नहीं दिखाया गया इस समस्या का निराकरण किया जायेगा, वाहन के सभी दस्तावेज दूसरे राज्यों में पोर्टल पर दिखाई दें।
महिलाओं निःशुल्क प्रशिक्षण लायसेंस दिया गया
मध्यप्रदेश में 337 महिलाओं को प्रशिक्षण विभाग के द्वारा दिया गया और 11 महिलाओं को भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने के बाद लायसेंस उपलब्ध करवायें गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *