Latestराज्यराष्ट्रीय

सिंगर मूसेवाला मर्डर में शामिल 4 शार्प शूटर अमृतसर में ढेर

पंजाब. सिंगर मूसेवाला के मर्डर में 4 गैंगस्टर्स को पंजाब पुलिस ने बुधवार को अमृतसर में मार गिराया। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर करीब 5 घंटे तक एनकाउंटर चला। सूत्रों ने बताया कि मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं। 2 की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अटारी से विधायक जसविंदर रामदास ने भी दावा किया है कि एनकाउंटर में 4 गैंगस्टर्स मारे गए हैं। पंजाब पुलिस ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि मारे गए लोग गैंगस्टर्स हैं या फिर आतंकवादी।  पुलिस को सूचना मिली थी कि मूसेवाला के मर्डर के बाद ये सभी पाकिस्तान भागने की फिराक में थे इसीलिए ये बॉर्डर के पास ठहरे थे। ये सभी भकना गांव में खेत में बने एक मकान में छिपे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कोई नहीं रहता था। 52 दिन से पुलिस की टीमें इनकी तलाश कर रही थीं।

2 किलोमीटर का इलाका सील किया गया था
एनकाउंटर के दौरान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट मौजूद थी। इसके अलावा पुलिस के बेस्ट शूटर और क्विक रिएक्शन टीम भी पहुंची थी। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने 2 किलोमीटर का इलाका सील कर दिया था। लोगों को हिदायत दी थी कि ऑपरेशन के दौरान वे घरों में ही रहें।

मन्नू कुस्सा ने ही मूसेवाला को मारी थी पहली गोली
शार्पशूटर मन्नू कुस्सा गैंगस्टर, लॉरेंस और उसके कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ का करीबी है। 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में मूसेवाला को AK47 से पहली गोली मन्नू ने ही मारी थी। जेल में मन्नू की पिटाई का एक वीडियो वायरल किया गया था। मन्नू को शक था कि बंबीहा गैंग ने उसे पिटवाकर बदनामी कराई। जिस वजह से वह गुस्से में था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि मूसेवाला की हत्या करने वाले जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा कत्ल के बाद पंजाब में ही घूमते रहे। सूत्रों के मुताबिक, जून के अंत तक वे तरनतारन के एक गांव में छिपे रहे। रूपा इसी इलाके का रहने वाला था। यहां दूसरे गैंगस्टर तूफान ने उन्हें अपने फार्म हाउस में छिपा रखा था। इनके साथ गैंगस्टर रईया भी मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *