पंजाब में पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर रॉकेट अटैक
पंजाब. पंजाब में पुलिस के जिस विंग के पास पूरे राज्य की खुफिया जानकारियां जुटाने का जिम्मा है उसी के हेडक्वार्टर पर रॉकेट से हमला हो गया। इंटेलिजेंस विंग का हेडक्वार्टर मोहाली में है, फिलहाल शहर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
पंजाब के मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर में देर रात रॉकेट से हमला हुआ। पुलिस के अनुसार यह अटैक रॉकेट से दूसरी मंजिल पर किया गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ, बस बिल्डिंग के कांच टूटें है। सीएम भगवंत मान ने डीजीपी वीके भावरा से मामले की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने पूरा इलाका घेर लिया है। मोहाली एसपी रविंदर सिंह संधू ने बताया कि ये माइनर ब्लास्ट था, आगे की जांच चल रही है।

