Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में 60 मीटर पर गर्डर लांच, सितंबर तक शुरु हो जाएगा 870 मीटर लंबा ये ओवरब्रिज

ग्वालियर. शहरवासियों को इस साल सितंबर तक रेलवे ओवरब्रिज की सुविधा मिल जाएगी। तानसेन रोड को रेसकोर्स रोड से जोड़ने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रैफिक दौड़ाने की तारीख अब नजदीक आ रही है। ओवरब्रिज पर रेलवे द्वारा गर्डर लांच करने का काम पूरा हो चुका है। रेलवे के हिस्से का काम मई तक पूरा होगा जबकि लोक निर्माण विभाग का सेतु फिनिशिंग का काम अगस्त माह तक पूरा करेगा। इसके बाद ही ओवरब्रिज पर ट्रैफिक दौड़ने लगेगा। हालांकि ब्रिज निर्माण में पहले से ही बहुत विलंब हो चुका है पर अब काम की गति तेज हो गई है।

तानसेन नगर रोड से गाडर वाली पुलिया होते हुए रेसकोर्स रोड के बीच ये ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। 870 मीटर लंबा और 7.4 मीटर चौड़ा यह आरओबी 35 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इस ओवरब्रिज पर अभी लोक निर्माण विभाग का काम बचा हुआ है। कार्य की समय सीमा मई 2020 तय की गई थी, लेकिन इसमें दो साल का विलंब हो गया है। कोरोना व टेंडर में देरी के कारण यह काम लेट हुआ।

ब्रिज पर रेलवे ने 60 मीटर लंबे हिस्से पर गर्डर लांच कर दिया है। इस धनुषाकार गर्डर को लांच करने के लिए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने जबर्दस्त मशक्कत की। अब इस गर्डर पर ढलाई का काम शुरू कराया जाएगा। धनुषाकार गर्डर पर कास्टिंग कर सड़क बिछाने का काम होने के साथ ही ब्रिज का अधिकांश काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग के अफसरों को गर्डर पर हुई कास्टिंग से रोड को जोड़ना होगा। इसके अलावा मजबूती जांचने और अन्य फिनिशिंग के कार्य भी होंगे जिसमें खासा समय लगेगा। इसके चलते यह काम अगस्त माह तक ही पूरा हो पाएगा। लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगस्त माह तक हम अपना काम पूरा कर लेंगे। यदि ऐसा होता है तो सितंबर माह से यहां से आवागमन प्रारंभ हो जाएगा। पूर्व में संभावना जताई जा रही थी कि इस ओवरब्रिज पर जून माह से वाहन दौड़ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *