स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में CCTV बन्द आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, आधी रात को वैन के आने -जाने पर आया ईसी का जवाब
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सेंध के आरोपों वाले सोशल मीडिया पोस्ट को निर्वाचन आयोग ने भ्रमाक और तथ्यों से परे बताया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर शनिवार को आरजेडी ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें ऐसा बताया गया था कि वैशाली जिले के हालीपुर में स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से अलग-अलग विधानसभाओं का सीसीटीवी बन्द कर दिया जाता है। देर आधी रात को एक पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती निर्वाचन आयोग ने आरजेडी के इस सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से इन आरोपों की जांच कराई। जिसमें पाया गया है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये सीसीटीवी फुटेज के फीड का डिस्प्ले 2 जगह पर लगाया गया है। एक कंट्रोल रूम में और दूसरा स्ट्रांग रूम के पास राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के लिये बने एरिया में। कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के फीड डिस्प्ले लगातार चलते रहे है।
आरजेडी के आरोपों का निर्वाचन आयोग ने दिया
राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिये बने एरिया में 5 विधानसभा क्षेत्रों में से महनार सीट का सीसीटीवी फुटेज के फीड डिस्प्ले स्क्रीन ऑटो टाइम आउट होने की वजह से कुछ देर बन्द रहा। जिसे कुछ मिनट में ही फिर से चालू करा दिया गया। वहीं कंट्रोल रूम में लगा महनार विधानसभा का सीसीटीवी फुटेज डिस्प्ले स्क्रीन के बिना किसी व्यवधान के चालू रहा है। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में पिक अप वैन के आने-जाने के आरोपों की भी जांच कराई गयी। जिसमें पाया गया कि आधी रात को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे जवानों का सामान यानी बेडिंग, भोजन वगैरह लेकर एक गाड़ी अन्दर गयी और 15 मिनट में वापिस निकल गयी। हाजीपुर का स्ट्रांग रूम कॉलेज परिसर में बनाया गया है। जिसकी निर्वाचन आयोग द्वारा 3 स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है।

