LatestNewsराजनीतिराज्य

यातायात की नई कसावट, बाड़े से निकलने वाले टैंपो कंपू से बदलेंगे रूट, मुरार थाने के सामने निकालना प्रतिबंधित

ग्वालियर. महाराजा बाड़ा और मुरार के यातायात को व्यवस्थित करने के लिये सवारी वाहनों की संख्या कम की जायेगी और इसके लिये मुरार, हजीरा , डीडी नगर के 3 रूट से बाड़ा पहुंचने वाले विक्रम टेम्पों के रूट बदले जायेंगे। यह टेम्पो अब बाड़ा के बजाय गुड़ागुड़ी का नाका, सिंधी कॉलोनी व एसएएफ के रास्ते से निकालेंगे, ताकि महाराज बाड़े पर यातायात जाम न हो।
डपनगर ग्वालियर व हजीरा में टेंपो के रूट मल्लगढ़ा से शुरू होंगे। अभी किलागेट व हजीरा चौराहा से टेंपो संचालित किये जा रहे हैं। इसी प्रकार मुरार में नयी व्यवस्था में थाने के सामने के रास्ते पर टेंपो नहीं निकल सकेंगे। इन सभी रूटों पर टेंपो को आगे बढ़ाते हुए निकाला जायेगा। नयी रूट व्यवस्था को एक बैठक के बाद अंतिम रूप प्रदान किया जायेगा। व्यस्तम बाजारों में टैंपों का रूट समाप्त किया जायेगा और यहां पर ई-रिक्शा के रूट तय किये जायेंगे और उनकी संख्या भी।

 इस कारण होता है ट्रैफिक जाम

अब तक के अध्ययन में लश्कर के हनुमान चौराहा पर भी टेंपो की संख्या अधिक हो रही है, इससे यहां पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। इस रूट पर भी टेंपो को कम करने के लिए रूट देखा जा रहा है। जीवाजीगंज का रास्ता संकरा समझा जा रहा है और विकल्प देखा जा रहा है।

रॉक्सी पुल पर खड़े टेंपो

1- महाराज बाड़े पर कोई टेंपो नहीं जाएगा। तीन रूट से कंपू के रास्ते बाड़ा पर पहुंचने वाले टेंपो कंपू से एसएएफ, गुड़ागुड़ी का नाका, बेटी बचाओ चौराहा, ईदगाह, पदमा विद्यालय, कस्तूरबा चौराहा, आमखो चौराहा कटोराताल व लक्कड़खाना, रॉक्सी पुल के नीचे के वापस होंगे।

2-  पुरानी व्यवस्था में टेंपो का रूट जहां खत्म होता था, नई व्यवस्था में टेंपो को वहां से वापस न करते हुए आगे बढ़ाया जाएगा। रूट पर टेंपो की संख्या को लेकर अभी विचार नहीं किया गया है।

3-  टेंपो को किसी भी रूट पर यूटर्न नहीं किया जाएगा। टेंपों को आगे घुमाकर उस रास्ते पर वापस लाया जाएगा। जैसे- सेवानगर के रास्ते किला गेट तक जाने वाले टेंपो किला गेट से वापस होकर सेवानगर के रास्ते आते थे। अब यह टेंपो किलागेट से हजीरा होते हुए वापस होंगे। 4 मुरार में सात नंबर चौराहा तक चलने वाले टेंपो सात नंबर से वापस नहीं होंगे। यह टेंपो 7 नंबर से 6 नंबर चौराहा, तिकोनियां, एमएच चौराहा सिंहपुर रोड होते हुए बारादरी से वापस जाएंगे। इसी तरह बारादरी चौराहा वाले टेंपो इस रूट से वापस होंगे। इससे इन मार्गों पर ट्रैफिक जाम नहीं होगा।

नई रूट व्यवस्था का प्रस्ताव जल्द 

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अफसर रूटों व चौराहों के जाम को कम करने के लिए ट्रैफिक की स्थिति के अनुसार बदलाव कर रहे हैं। बाजारों के बीच से टेंपो के रूट को खत्म किया जा रहा है। नई रूट व्यवस्था का प्रस्ताव जल्द ही संयुक्त बैठक में रखा जाएगा।

अमित सांघी, एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *