LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

इंटक ने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जिलाधीश ग्वालियर को दिया ज्ञापन

ग्वालियर मप्र संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे के निर्देशानुशार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विद्याकान्त मिश्र के नेतृत्व में 9 मई को मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधीश को दिया गया जिसमें संगठन द्वारा बताया गया कि अपरिहार्य कारणों से नोडल डिस्कॉम सेंटर NDCC द्वारा विद्युत प्रवाह को बन्द करने के लिए निर्देशित किया जाता है जिसको पूर्व में 33KV  फीडर ट्रांसमीशन उपकेन्द्र से बन्द किया जाता था परन्तु वर्तमान में 33/11 KV उपकेन्द्रों वितरण से 11KV फीडरों को बन्द करवाया जा रहा है जिससे उपकेन्द्र में कार्यरत परीक्षण सहायकों/उपकेन्द्र ऑपरेटरों व उपकेन्द्रों को ग्रामीण क्षेत्र के असमाजिक तत्वों द्वारा मार पीट करना व उपकेन्द्र को क्षति ग्रस्त करने जैसी घटना को अंजाम दिया जाकर विद्युत सप्लाई को चालू करवा दिया जाता है | जिसके कारण उपकेन्द्रों में पदस्थ कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | जहां एक तरफ ग्रमीणों के आक्रोस का शिकार हो रहे है वही ग्रामीणों द्वारा जबरन सप्लाई चालू कराने पर विभाग द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है |
अत: संगठन मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से मांग करता है कि अघोषित विद्युत कटौती (लोड सेडिंग) पूर्व की भॉति ट्रांसमीशन कम्पनी 132, 220 KV उपकेन्द्र से 33 KV बन्द करवा कर किया जाए अथवा 33/11KV उपकेन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए जिससे वह अपना कर्तव्य निर्वहन कर सकें, सुरक्षा व्यवस्था ना होने की स्थित में संगठन अप्रिय गति विधि के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी |
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष आरके कौशिक, कार्वाहक अध्यक्ष अमरेश शर्मा, अभिषेक राजपूत, पंकज शर्मा, रामबाबू, ललन मिश्रा, सिवेद्र प्रताप सिंह , रणवीर शुक्ला, धर्मेन्द्र पाल सहित सैकड़ो कर्मचारियों ने उपस्थित हुए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *