Newsमप्र छत्तीसगढ़

नातिन के बाद नानी की भी सड़क दुर्घटना में मौत, डबरा बायपास पर ट्रक ने मारी थी टक्कर

हादसे के बाद ही मासूम की मौत हो गई थी।

ग्वालियर. डबरा बायपास हाइवे पर सहराई पुल के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया था। घटना में 7 वर्षीय नातिन के साथ उसके नाना-नानी गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के तत्काल बाद घटनास्थल पर ही मासूम की मौत हो गयी थी। जबकि 55 वर्षीय नानी ने शनिवार -रविवार की दरमियानी रात 1 बजे को अंतिम सांस ली। नानी हादसे के बाद से ही बेहोश थी। वेंटिलेटर पर जीवन के लिये संघर्ष कर रही थी। यह घटना शुक्रवार की दोपहर ग्वालियर-डबरा-झांसी हाइवे पर हुआ था। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे में घायल मासूम के नाना की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हादसे में घायल मासूम के नाना-नानी, जिसमें नानी लता परिहार की मौत हो गई है।
हादसे में घायल मासूम के नाना-नानी, जिसमें नानी लता परिहार की मौत हो गई है।

क्या है मामला
ग्वालियर के लक्ष्मीगंज निवासी जंडेल सिंह परिहार 7 नवंबर की सुबह बाइक से दतिया के इंदरगढ़ के लिए निकले थे। उनके साथ पत्नी लता परिहार (55 वर्ष) और सात वर्षीय नातिन निवृति (पुत्री राजकुमार सिंह) भी थी। तीनों को एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होना था।जब वे ग्वालियर-झांसी हाइवे पर डबरा के सहराई पुल के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डबरा सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। डबरा सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने सात वर्षीय निवृति को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नाना-नानी की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
नातिन नाना-नानी के साथ रहती थी
ऐसा बताया गया है कि मासूम निवृति के माता-पिता का तलाक हो चुका है। इसके बाद वह अपने नाना-नानी के साथ ही रहती थी। शुक्रवार को जंडेल सिंह ने स्कूल से उसे छुट्टी दिलाकर कार्यक्रम में साथ ले गये थे। संयोग से उसी स्कूल में उसकी मां भी शिक्षिका है। किसी को यह अंदेशा नहीं था िकवह और उसकी नानी अब कभी वापिस नहीं लौटेगी। घटना के बाद से लता परिहार बेहोश थी। वेंटिलेटर पर रखी गयी थी। शनिवार -रविवार की रात करीब 1 बजे जेएएच ट्रॉमा सेंटर से न्यूरोसर्जरी वार्ड ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार को डबरा पुलिस ने ग्वालियर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया। हादसे में घायल नाना जंडेल सिंह की हालत अभी भी गंभीर है। उनके चेहरे, जबड़े और सिर में गंभीर चोटें हैं। डबरा सिटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल मासूम के बाद उसकी नानी की भी रविवार को मौत हो गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *