LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 1.50 करोड़ वोटर्स के नाम काटने की तैयारी

भोपाल. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और एसआईआर निगरानी समिति प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा ने संयुक्त प्रेसवार्ता की ।कांग्रेस नेताओं ने एक-एक कर एसआईआर को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि एसआईआर के जरिए जैसे बिहार में 62 लाख वोटर्स के नाम काटे गए। ठीक उसीक प्रकार मप्र में 1.50 करोड नाम काटने का खाका तैयार किया जा रहा है। इस दौरान संगठन महामंत्री संजय कामले सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र पटेल और जेपी धनोपिया सहित अन्य मौजूद रहे।
प्रदेश के 28 लाख मजदूर क्या घुसपैठिए है
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, हम एक भी देशभक्त का नाम नहीं कटने देंगे। भाजपा नाम कटने वालों को घुसपैठिया बता रही है। उन्होंने पूछा कि पलायन करने वाले प्रदेश के 28 लाख मजदूर क्या घुसपैठिए हैं। पटवारी ने कहा, इसके खिलाफ दिल्ली में 25 से 30 नवंबर तक महारैली होगी। इसमें प्रदेश के 50 हजार कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बारह राज्यों में 21 साल बाद एक साथ एसआइआर क्यों। हरियाणा में रात दो बजे वोट गायब और सुबह सात बजे भाजपा आगे, क्या इसे ब्राजील मॉडल कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *