Newsमप्र छत्तीसगढ़

एलिवेटेड रोड पर शिफ्ट करने की तैयारी अब ट्रांसफार्मर, तार और खंभा

ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई समाधि से फूलबाग गुरुद्वारा तक एलिवेटेड रोड का काम तेजी से चल रहा है। डीबी मॉल के सामने पोल और कैमरे हट चुके हैं, वहीं गुरुद्वारे के पास बिजली लाइन शिफ्ट करने की तैयारी है। इसको लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। पिछले दिनों बिजली कंपनी के अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण कर कार्यवाही पर काम शुरू कर दिया है।
अब यहां से बिजली की लाइन शिफ्ट करने की तैयारी है। महारानी लक्ष्मीबाई समाधि से लेकर फूलबाग गुरुद्वारा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। एलिवेटेड रोड के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा सड़क किनारे लगे पोल, कैमरे और अन्य संरचनाएं थीं। इनमें डीबी मॉल के सामने स्थित पोल और कैमरे पिछले दिनों हटा दिए गए हैं। कारण यह है कि बिजली के पोल, लाइन और ट्रांसफार्मर शिफ्ट हुए बिना एलिवेटेड रोड का काम आगे नहीं बढ़ सकेगा। डीबी मॉल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे भी हटा दिए गए हैं ताकि निर्माण कार्य में कोई रुकावट न आए। नगर निगम और यातायात विभाग के सहयोग से यह कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जिन स्थानों पर अभी भी अवरोधक मौजूद हैं, उन्हें भी जल्द हटाया जाएगा।
चुनौती -तार शिफ्ट करना होगी
फूलबाग क्षेत्र में एलिवेटेड रोड के मार्ग बिजली के खंभों और तारों से होकर गुजर रहा है। इस वजह से यहां निर्माण एजेंसी को सावधानी बरतनी पड़ रही है। प्रशासन ने बिजली विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द इन पोलों और लाइनों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू करे। विभागीय सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में लाइन शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे एलिवेटेड रोड का काम बिना बाधा के आगे बढ़ सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *