LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

हत्या के आरोपी की मेहमानमाजी जुटी पुलिस, मेडीकल चेकअप के बाद दिल्ली वापिसी में ग्वालियर होटल में कराया डिनर

ग्वालियर.सेन्ट्रल जेल से मेडीकल चेकअप कराने के लिये दिल्ली गये कत्ल के आरोपी और गैंगस्टर राहुल राजावत को पुलिस जवानों ने शहर के क होटल में भीड़-भाड़ के बीच डिनर पाटी कराइ है। पुलिसकमी ने उसे मनपसंद रेस्टारेंट में लेकर पहुंचे और खाना खिलवाया जहां पर आसपास काफी भीड़ थी जिनमें महिलायें और बच्चे भी मौजूद थे। आरोपी और पुलिसकमियों के अलावा आरोपी के दोस्तों को देखते ही वहां बैठे परिवार सहम गये। मामले का पता चलते ही पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गयी और इस मामले में शामिल पुलिसकमियों से तुरंत स्पष्टीकरण मांगा गया है।
क्या है पूरा मामला
मर्डर के आरोप में ग्वालियर जेल में सजा काट रहे राहुल राजावत को बीते रोज एक चार के गार्ड के साथ दिल्ली मेडिकल चेकअप के लिए रवाना किया गया था। राहुल राजावत को एएसआई रामअवतारए आरक्षक धर्मेन्द्रए समीर व अभय की निगरानी में रवाना किया गया था। दिल्ली में मेडिकल कराने के बाद वह उसे वापस लाए और फूलबाग स्थित चौपाटी के दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में खाना खिलाने के लिए लेकर पहुंचे। उनके रेस्टोरेंट पहुंचने के बाद वहां पर राहुल के कई साथी भी पहुंच गए। जिस समय पुलिस राहुल राजावत को लेकर रेस्टोरेंट पहुंची थीए उस समय वहां पर कई परिवार बैठे थे जिनमें महिलाएं व बच्चे भी थे जो खाना खा रहे थे। आरोपी और हथियारबंद जवानों को देखकर वहां का माहौल भय भरा हो गया। कुछ देर बाद ही राहुल के साथी भी वहां पर आ धमकेए जिससे रेस्टोरेंट का माहौल बिगड़ गया और कई कस्टमर खाना छोड़कर चले गए। मामले का पता चलते ही अफसर रात में ही होटल पहुंचे और वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगालेए जिसमें पुलिस आरोपी को होटल लाते और ले जाते दिखाई दी है।
सुविधा देने पर भिण्ड में लुटे थे हथियार
4 वर्ष पहले भिण्ड पेशी से लाते समय आरोपी भीमा ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुविधा देने वाले पुलिसकर्मियों पर हमला कर हथियार लूटकर भाग गये थे। इसी प्रकार पुलिस कर्मियों ने आरोपी राहुल को सुविधा दी और उसके साथी भी वहां पर आ गये थे, जो एक बार फिर पुलिस के लिये चुनौती बन सकते थे।
70 रूपये में कैसे खिलाया खाना
स्बसे बड़ी बात यह है कि जेल से तारीख, पेशी या अन्य जगह जाने पर खाना डाइट में सिर्फ 70 रूपये मिलते हैं। जबकि जिस रेस्टारेंट में खाना खाया, उसमें 70 रूपये से कुछ होता नहीं है। अब अधिकारी इसकी भी पड़ताल कर रहे हैं कि खाने का भुगतान किसने किया।

मांगा स्पष्टीकरण
इस मामले में आरआई रंजीत सिंह का कहना है कि मामले का पता चलते ही पुलिस अफसर अलर्ट हुए और मामले को संज्ञान में लेकर जानकारी जुटाने के साथ ही मेडिकल चेकअप पर लेकर गए पुलिसकर्मियों से आरोपी को रेस्टोरेंट में ले जाने का स्पष्टीकरण मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *