LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम रूका भड़काऊ करने के आरोप में 1 गिरफ्तार

वाराणसी. काश्ी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी सहित कई विग्रहों के सर्वे को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जब से सर्वे की कार्यवाही शुरू हुई है। तब से विरोध प्रदर्शन जारी है। इस कार्यवाही को जहां एआईएमआईएस के प्रमुख असद्दीन ओवैसी ने कानून का उल्लघन करने वाला बताया है। मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट कमिश्नरप र पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।
बड़ी संख्या में जुटे मुस्लिम
हिन्दू पक्ष के वकीलों का दावा है कि सर्वे के लिये जब टीम ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची। वहां बड़ी संख्या में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टीम को अन्दर जाने से रोक । वकीलों ने कहा है िकवह अपना अपना पक्ष 9 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान कोर्ट में रखेंगे। दूसरी ओर, पुलिस हंगामा करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल सलाम बताया जा रहा है। चन्दौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के दुलहीपुर का निवासी है।
दूसरे दिन सर्वे नहीं हो सका
दूसरी ओर, ज्ञानवापी मस्जिद में आज दूसरे दिन सर्वे नहीं हो सका। हिन्दू पक्ष के वकीलों का दल सर्वे के लिये मौके पर पहुंचा था लेकिन उसे अन्दर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद हिन्दू पक्ष के वकील काशी विश्वनाथ धाम परिसर से ही वापिस लौट गये। इससे पहले ये जानकारी सामने आयी थी कि सर्वे शुरू हो गया है। कहा ये भी जा रहा कि हरिशंकर जैन और विष्णु जैन ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में दाखिल हो गये हैं। इनके साथ वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर भी मस्जिद परिसर में गये हुए है। अब यह जानकारी सामने आयी हे कि सर्वे के लिये टीम को मस्जिद में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *