OBC आरक्षण के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने RSS और सरकार को घेरा
भोपाल. मप्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर रार जारी है। अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने इस मुददे पर सरकार को निशाने पर लिया है। गोविंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार आरक्षण विरोधी है। जिस पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया और आरक्षण पर जारी घमासान का जिम्मेदार कांग्रेस को बता दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार की किसी रिपोर्ट पर और सरकार की किसी भी बात पर कांग्रेस पार्टी को विश्वास नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार आरक्षण विरोधी है।गरीब और अनुसूचित जाति विरोधी है। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया है कि 17-18 वर्ष में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं दिया गया, हमारी सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था। भाजपा ने कभी आरक्षण नहीं दिया।
बीजेपी का पलटवार
वहीं नेता प्रतिपक्ष के आरोपों के इतर भाजपा ने भी कांग्रेस पर आरक्षण के मुद्दे पर पलटवार किया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि 35 फीसदी आरक्षण की मांग की गई है। मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जिसने 35 फीसदी आरक्षण की मांग की है। आयोग ने जो पक्ष रखा है, हम उसे सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों ने गलती नहीं की होती तो ये नौबत आती ही नहीं।

