LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

बग्गा लौट के दिल्ली आये, 3 राज्यों -3 पुलिस और 7 घंटे चला गिरफतारी का खेल

नई दिल्ली. भाजपा प्रवक्ता तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा की गिरफतारी का मसला आज 3 राज्यों की पुलिस के लिये आफत बन गया है। दिल्ली के जनकपुरी से सुबह लगभग 8.15 बजे शुरू हुए पकड़म-पकड़ाई के खेल के 7 घंटे बाद बग्गा अब दिल्ली आ रहे हैं। आपको बता दें कि बुधवार की सुबह पंजाब पुलिस ने बग्गा को गिरफतार किया था और उनको लेकर मोहाली के लिये निकली थी। लेकिन दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा के कुरूक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया गया है। इस घटनाक्रम मे  तब बड़ा टवीट आया जब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल बिज ने ऐलान किया है कि वह बग्गा को पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे। ऐसा हुआ भी और हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।
पंजाब पुलिस अब हाईकोर्ट जा सकती है
वहीं, इस पूरे मामले में अब पंजाब पुलिस हरियाणा हाईकोर्ट जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस का कहना है कि हरियाणा पुलिस ने गैरकानूनी ढंग से उनके काम में अड़चन डाली है।
अपहरण का मामला दर्ज किया दिल्ली पुलिस
वहीं, बग्गा के पिता ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है। कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और बग्गा को अपने साथ ले गये, दिल्ली पुलिस ने इसी शिकायत के आधार पर पंजाब पुलिस के जवानों पर अपहरण का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *