ग्वालियर को मिला प्रथम स्थान CCTNS प्रदेश में
ग्वालियर पुलिस ने माह अप्रैल 2022 की CCTNS रैकिंग में मप्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस रैकिंग को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने हेतु आईजी अनिल शर्मा द्वारा विशेष रूचि लेकर समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये तथा एसएसपी अमित सांघी द्वारा भी जिले के समस्त थाना प्रभारियों को CCTNS पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिये निर्देषित किया गया, जिससे फरियादी की षिकायत दर्ज करने से लेकर आरोपी को गिरफ्ताऱ कर चालान न्यायालय मेे पेष करने तक की समस्त कार्यवाही को समय सीमा के अन्दर CCTNS सिस्टम में इन्द्राज कराया गया।
मध्यप्रदेष में ग्वालियर को प्रथम स्थान मिले इसके लिये एसएसपी द्वारा एएसपी (दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका को सीसीटीएनएस का नोडल अधिकारी बनाकर निरतंर मॉनीटरिंग करने हेतु निर्देषित किया था। ग्वालियर पुलिस ने माह अप्रैल 2022 की CCTNS रैकिंग में मध्यप्रदेष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले की CCTNS टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये बधाई देते हुए उन्हे पुरस्कृत किया गया है। ग्वालियर जिले की रैकिंग सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने की मुख्य वजह हर माह दर्ज हुये मामलों की जानकारी को क्वालिटी के साथ सीसीटीएनएस में 16 अलग-अलग तरीकों से समय सीमा के अन्दर दर्ज करना है। एएसपी (दक्षिण) द्वारा जिले के थानों में सीसीटीएनएस चलाने वाले ऑपरेटर की मॉनीटरिंग की जा रही है साथ ही जानकारी की गुणवत्ता में सुधार हेतु उन्हे प्रषिक्षित भी कराया जा रहा है।
CCTNSv सेंटर में समय पर बैज आये
CCTNS में समय -समय पर बैंचों को बुलाना और निष्चित समय परकोर्स पूरा कराकर समय पर टेस्ट लेना है मुख्य वजह है कि ग्वालियर को मप्र में प्रथम स्थान मिला है। इस तरह से एक महीने में एक से लेकर तीन बैच बुलाये जाते हैं। एक बैंच में लगभग 10 से 12 आरक्षकों को बुलाया जाता और बैच में तैयार आरक्षक अपने थाने में पहुंच कर कम्प्यूटर पर लाइव FIR दर्ज कराने पर ग्वालियर को सम्मान मिला है। इसके लिये एएसपी मृगांखी डेका की अगुआई में हैड कांस्टेबल संजय बनवारियां की कड़ी मेहनत की वजह से ग्वालियर को प्रथम स्थान मिला है।
सीसीटीएनएस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य कर मध्यप्रदेष में ग्वालियर को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कराने में एसआई दिलीप समाधिया, अभिनव शर्मा, हेडकांस्टेबल संजय बनवारिया, विजय सिंह सिकरवार, आर. सोनू प्रजापति, षिवकुमार यादव आदि ने ग्वालियर को प्रथम स्थान मिले इसके लिये टीम ने दिन रात मेहनत की।

