ग्वालियर में चौकानें वाली खबर, स्कूल में बच्चों को ईसाई धर्मगुरू बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही
ग्वालियर. शहर के बडागांव में यहां एक ऐसा सेंटर चलाया जा रहा है जहां बच्चों को शिक्षा के साथ धर्मगुरू बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां पढने वाले बच्चे सिर्फ एम पी के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के अलावा ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ और केरल से लाए गए 26 बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।
ईसाई धर्मगुरू बनाने के लिए तैयार किया जा रहा
जानकारी के अनुसार ये सेंटर ईसाई मिशनरी संगठन की ओर से संचालित किया जा रहा था। बच्चों अंग्रेजी भाषा के साथ ही धार्मिक, आध्यात्मिक शिक्षा दी जा रही है। यह भी सामने आया कि ये बच्चे यहां पढकर भविष्य में धर्मगुरू बनेंगे। धर्मोपदेश देने के लिए तैयार हो रहे है। दरअसल सेंटर को लेकर आरोप लगाए जा रहे है कि उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है लेकिन फिलहाल वहां के बिशप ने इन आरोपों को गलत और अफवाह बताया है।
बच्चे बोले हमे फादर बनने की पढाई करा रहे है
ग्वालियर के बडागांव के इस सेंटर पर जब बच्चों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि यहां अंग्रेजी जैसे अन्य विषयों के साथ धार्मिक पढाई भी कर रहे है। वे इस सेंटर में डीकन, धार्मिक प्रशिक्षक बनने की पढाई कर रहे है। बता दें कि ये बिशप निवास बच्चों का ट्रेनिंग सेंटर है, बिशप के नेतृत्व में बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है। वहीं यहां हाल ही में डबरा स्थित एक चर्च में एक बच्चे को डीकन बनाने का धार्मिक संस्कार संपन्न किया गया है।

