ज्ञानवापी परिसर का सर्वे आज:जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस ने खदेड़ा, कमिश्नर सर्वे के लिए रवाना
वाराणसी. वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में आज कोर्ट कमिश्नर अनिल कुमार मिश्र सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण टीम में पक्ष और विपक्ष के कुल 36 लोग शामिल हैं। इनमें से 18 लोग चौक थाने पहुंच चुके हैं। इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस को उन्हें संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नमाज बाद कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। नमाज पढ़ने के बाद नारेबाजी की गई। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। पुलिस और मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों ने शरारती तत्वों को दूर भगाया है।
मस्जिद के मौलाना का कहना है कि वे किसी सर्वे टीम को मस्जिद में प्रवेश नहीं करने देंगे। उनका और मुस्लिम पक्ष के वकीलों का कहना है कि कोर्ट ने मस्जिद के अंदर जाकर सर्वे करने का आदेश नहीं दिया है। जिस मंदिर की बात कही जा रही है, वह मस्जिद की सीमा से बाहर है। टीम वहां जाकर सर्वे कर सकती है। वहीं हिंदू पक्षा का दावा है कि छत पर नमानज पढ़ी जाती है और नीचे श्रृंगार गौरी, भैरव बाबा, हनुमानजी और विग्रह देवताओं की मूर्तियां हैं, जिनकी पूजा आज भी की जाती है। आज भी इस स्थान का हक व्यास परिवार के पास है जो पूजा करता है।

