LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मासूम बच्चे की हत्या से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस तलाश रही सीसीटीवी फुटेज

ग्वालियर. शहर में आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एक 12 वर्षीय मासूम बच्चे की एक गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। बच्चे के शव के पड़े होने की खतर रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को दी घटना का पता चलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो पायी है। घटना झांसी रोड थाना इलाके नजदीक साइंस कॉलेज के पास पेट्रोल पंप के पास आज सुबह की है।
क्या है पूरा घटनाक्रम
गुरूवार की सुबह राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी साइंस कॉलेज के पास एक बच्चे की लाश पड़ी हुई है। थाना क्षेत्र इलाके की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की तो पता चला है कि बच्चे की हत्या कर यहां पर फेंका गया है तो इसका पता चलते ही एएसपी मृगाखी डेका, सीएसपी रत्नेश तोमर, डॉक्टर अखिलेश भार्गव, थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा तथा अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में पता चला है कि मृतक बालक के गले पर नाखूनों के निशान थे। जिससे पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बच्चे की हत्या की गयी है। लेकिन घटनास्थल पर संघर्ष के निशान न होने पर अधिकारियों का मानना है कि उसकी हत्या कहीं और की और लाश को यहां पर फेंक दिया गया है। पुलिस बच्चे का पता लगाने के लिये आसपास के थानों से लापता बच्चों की जानकारी एकत्र कर रही है।

थाने के साथ अपराध शाखा की टीम भी लगाई है

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि झांसी और थाना क्षेत्र में एक बच्चे की शव मिलने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी एफएसएल टीम डॉग स्कॉट बच्चे का जो शव है। उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस के सभी व्हाट्सएप ग्रुप और कंट्रोल रूम के माध्यम से आसपास के सभी थानों से इस तरह का कोई बच्चा मिसिंग है या कोई अपराध दर्ज हो इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही बच्चे की उम्र 10-12 साल के आसपास दिख रही है। संभवत लग रहा है कि इसको कहीं से लाकर यहां फेंका गया है। बच्चे की शव की बॉडी पीएम के लिए भेज दी है पीएम रिपोर्ट आने के बाद इसके कारणों का स्पष्ट होगा थाने के साथ-साथ अपराध शाखा की टीम भी इस केस में लगा दी है। हमारा प्रयास है कि इसमें अगर कोई वारदात हुई है। तो हम इसका खुलासा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *