श्योपुर आरटीओ कार्यालय सभी सीएम हेल्पलाईन का हुआ समाधान-रिेंकू शर्मा
ग्वालियर. सीएम हेल्पलाईन में परिवहन आयुक्त कार्यालय पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी के तहत श्योपुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भी सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों का समाधान करने में प्रथम स्थान आया है जिसमें 1 अक्टूबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 के बीच सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को 100 प्रतिशत संतुष्टि के साथ समाधान किया गया है। यह जानकारी श्योपुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की आरटीओ रिंकू शर्मा ने दी।
समस्याओं के समाधान में तत्पर है टीम
सीएम हेल्पलाईन में स्थानीय नागरिकों द्वारा की शिकायतों का समाधान में विभागीय क्लर्क संतोष माहौर, बनवारीलाल ने टीम बनाकर शिकायतों के समाधान की दायित्व निभाया है। इस बार 50 से अधिक शिकायतें लायसेंस और रजिस्ट्रेशन से संबंधित शिकायतें थी। श्योपुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की आरटीओ रिंकू शर्मा ने बताया कि पहला प्रयास है कि किसी को कोई परेशानी हो इसके लिये शासन ने बैठाया है लेकिन इसके बावजूद भी किसी स्थानीय नागरिक को कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिये हम बैठे है न।

