JU में एग्जाम के दौरान विवाद: परीक्षा में मोबाइल लेकर पहुंचा स्टूडेंट
ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। पहले ही दिन छात्रों का व विश्वविद्यालय प्रबंधन के लोगों का मोबाइल को परीक्षा में ले जाने पर विवाद हो गया। हालांकि छात्रों को बिना मोबाइल के ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया। काफी देर तक विवाद हुआ। तनाव की स्थिति रही।
ऑफलाइन परीक्षा को लेकर पहले भी हुए हैं विवाद
जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्षा को लेकर पहले भी विवाद विवाद होते रहे हैं। छात्र ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि तैयारी नहीं हुई है। ओपन बुक से परीक्षा कराई जाए या फिर तैयारी के लिए समय दिया जाए। इसके लिए छात्रों ने विश्वविद्यालय में आंदोलन भी किया था। हालांकि प्रबंधन ने परीक्षा को आगे बढ़ा दिया था। सोमवार से ऑफलाइन परीक्षा शुरू हो गईं।
स्टाफ ने चेक किया तो छात्र पर मोबाइल मिला
परीक्षा भवन में एक छात्र मोबाइल लेकर प्रवेश कर रहा था। प्रवेश द्वार पर ही उसे जीवाजी विश्वविद्यालय के स्टाफ ने चेक किया, तो उसके पास मोबाइल निकला। इसके बाद उसे मोबाइल बाहर छोड़ने या जमा कराने के लिए कहा गया। इसी बात पर विवाद हाे गया। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। छात्र बिना मोबाइल के ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर पाया। परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के लिए छात्र समय पर आ गए थे। परीक्षा भवन में छात्रों ने लाइन लगाकर कोविड नियमों का पालन कर प्रवेश किया। गाइड लाइन के मुताबिक ही परीक्षा हुई।

