SDM प्रदीप तोमर ने अतिक्रमणकारियों से 75 लाख रूपये की सरकारी भूमि मुक्त कराई
ग्वालियर.शहर से 20 किमी दूर पुरानी छावनी के सर्वे नम्बर 457 जो कि शासकीय भूमि थी लेकिन अतिक्रमणकारियों ने क्रब्जा कर रखा था। एसडीएम प्रदीप तोमर ने मंगलवार की दोपहर मौके पर पहुंचे तो देखा 15 हजार वर्गफीट भूमि में नींव भरकर मकान बनाकर कब्जा कर रखा था। मंगलवार की दोपहर शासकीय भूमि को मुक्त करा लिया है।
सरकारी जमीन पर मुरैना के वीरेन्द्र बघेल, अजमद खान अतिक्रमण कर रखा था। जिससे SDM प्रदीप तोमर ने सरकारी भूमि को मुक्त कराया जिसकी बाजारू कीमत 75 लाख रूपये आंकी गयी है। यह कार्यवाही राजस्व, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सरकारी भूमि को मुक्त कराया है। राजस्व विभाग की ओर से विजय त्यागी, नायब तहसीलदार रामनिवास सिंह सिकरबार,े आरआई संदीप और पटवारी आदि मौके पर मौजूद रहें।