4 दिन से मप्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, शनिवार को 42 मिले
भोपाल. पूरे प्रदेश के लिए खतरे की घंटी है, पिछले 4 दिन में प्रदेश में एक दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 19 से बढ़कर शनिवार को 42 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 60650 सैंपल की जांच में 42 मरीज मिले है। शुक्रवार को 32, गुरूवार को 30 और बुधवार को 19 मरीज मिले है। नए मरीजों में इंदौर के 22 और भोपाल के 12 शामिल हैं। इसके अलावा उज्जैन में 5 और जबलपुर, खरगौन एवं खंडवा में एक-एक मरीज मिला है। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 233 हो गया है।
रैपिड एंटीजन से 15 हजार सैंपल की जांच में चार मरीज मिले
रैपिड एंटीजन किट से शनिवार को 15, 401 सैंपल की जांच की गई, जिसमें चार पाजिटिव आए हैं। बाकी 45,249 सैंपल की जांच आरटी-पीसीआर तकनीक से की गई, जिसमें 37 पाजिटिव मिले हैं। इस लिहाज से रैपिड एंटीजन जांच के मुकाबले आरटी-पीसीआर में तीन गुना ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। सभी सैंपल आरटी-पीसीआर से जांचे जाएं तो मरीजों की संख्या और ज्यादा होगी।

