सिंध नदी पर रेत को लेकर हुई मारपीट में घायल भगवानदास ने तोड़ा दम
ग्वालियर. सिंध नदी में रेत खूनी होती जा रही हे। अवैध उत्खनन तो अपनी जगह है, लेकिन हाल ही में बाढ़ में बहकर आयी रेत के लिये भी एक हत्या कर दी गयी है। घटना सिंध नदी के किनारे सैमरी गांव की है। यहां 2 से 3 अगस्त की दरमियानी रात बाढ़ आयी थी। जब खेतों से पानी उतरा तो सैकड़ों टन रेत रह गयी है। अब इसी रेत को लेकर लोगों में खूनी संघर्ष छिड़ा हुआ है। गिजोर्रा के सैमरी गांव में खेत में पड़ी रेत पर अपना-अपना दावा कर 2 परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनो ओर लाठियां पथराव व गोलियां चली। लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। घटना 3 दिन पूर्व की है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला भी दर्ज किया है। शनिवार की शाम को एक घायल भगवानदास बाथम ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर 16 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
गिजोर्रा के सैमरी गांव सिंध नदी के किनारे बसा है। सैमरी गांव निवासी भगवान दास बाथम किसान है। गांव में उसका खेत है। 2 और 3 अगस्त को ग्वालियर-चंबल अंचल आई बाढ़ के बाद डबरा-भितरवार के 46 गांव इसकी चपेट में आए थे। जहां खेतों में भरे बाढ़ के पानी से फसलें चौपट हो गई थीं वहीं जब बाढ़ का पानी उतरा तो खेतों में सिंध की रेत के रूप में सोना पड़ा था। सिंध की रेत महंगी है और इसके लिए लोगों में संघर्ष शुरू हो गया। अभी यह रेत मिट्टी में मिली हुई थी।
जैसे-जैसे बारिश थमी और धूप तेज हुई मिट्टी से रेत अलग होने लगी है। इसी के चलते सैमरी गांव में रहने वाले भगवानदास बाथम और पड़ोसी लेखराज बाथम के खेत के बीच में मेढ़ पर पड़ी रेत पर अपना हक जमाने के लिए झगड़ा हो गया। दानों के परिवारों के बीच में जमकर पथराव हुआ, लाठियां चलीं और फायरिंग भी हुई। रेत के लिए हुए इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हुए। इसमें भगवानदास भी गंभीर रूप से घायल हुए था।पुलिस ने घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शनिवार शाम भगवानदास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जैसे ही मौत की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस अस्पताल जा पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर 14 नामजद सहित 16 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

फर्म के नाम से रॉयल्टी बंद फिर रेत कहा से आ रहा
ग्वालियर जिले में जिस कंपनी के पास रेत का ठेका है उसके द्वारा शासन को मासिक किस्त जमा न किए जाने से उसकी रॉयल्टी बंद कर दी है इसके बाद भी जिले में रेत कहा से ओर कैसे आ रहा है। जिस तरह से अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है उससे शासन को करोड़ों का चूना लग रहा है, लेकिन इसके बाद भी सख्ती नहीं दिखाई दे रही है। जिस तरह से अवैध तरीके रेत का उत्खनन चल रहा है उसके चलते वैध ठेकादरों को नुकसान हो रहा है आग ठेकेदार रेत की खदान लेने से पीछे हट सकते हैं।
दो पक्षों में रेत के हक को लेकर हुआ विवाद
मारपीट के मामले में एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर ने बताया है कि 2 पक्षों में हुए मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। घटना गिजोर्रा थाना क्षेत्र के सैमरी गांव की है। व्यक्ति की मौत का पता चलते ही पुलिस ने जांच के बाद एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जबकि इस मामले में पूर्व में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था।
जयराज कुबेर, एएसपी ग्रामीण

