LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

हस्तिनापुरा के डामौरा गांव में भंडारा में खाना खाने से 60 से अधिक लोग बीमार

ग्वालियर. शहर से 35 किमी दूर हस्तिनापुर स्थित डामौरा गांव में सुहागले का भण्डारा खाने के बाद 60 से अधिक लोग बीमार हो गये है। इसमें 25 से अधिक बच्चे शामिल है। सभी को रात में उल्टी और दस्त हो रहे हैं। जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो बीमार लोगों को हस्तिनापुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया है। यहां बच्चों और महिलाओं का उपचार किया जा रहा है। 5 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई गयी है। जिन्हें मुरार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसडीएम और पुलिस पहुंची हस्तिनापुरा
60 लोगों के बीमार होने की खबर मिलते ही एसडीएम एचबी शर्मा और पुलिस हस्तिनापुरा के अस्पताल पहुंच गयी है। उन्होंने बीमार बच्चों और महिलाओं से बात की है। इतनी संख्या में बीमार होने का पता चलते ही ग्वालियर शहर से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को मौके पर तत्काल दवा लेकर हालात पर काबू करने के लिये हस्तिनापुरा पहुंचाया गया है।हस्तिनापुर थाना की सीमा के डामौरा गांव में शनिवार की शाम बलवंत सिंह गुर्जर के घर पर सुहागले का भंडारा था। भंडारा में बच्चे, कन्याएं और महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। भंडारा खाने के बाद जब गांव के लोग घर पहुंचे तो पहले पेट में दर्द की शिकायत हुई। इसे लोगों ने हल्के में लिया।

5 की हालत खराब, जिला अस्पताल किया रैफर
ज्योति, मुनेश, कृष्णा, गीता और रानी की हालत गंभीर देखते हुए मुरार जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि हस्तिनापुर अस्पताल में 44 मरीज भर्ती हैं। फिलहाल हालात पर नियंत्रण करने के प्रयास किए जा रहे हैं,

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
स्थिति पर नियंत्रण करने और बीमारों को सही उपचार मिल सके इसके लिए CMHO डॉ. मनीष शर्मा ने तत्काल एक स्वास्थ्य विभाग की टीम को हस्तिनापुर भेजा। टीम ने यहां पहुंचकर इलाज शुरू कर दिया है। हालात कैसे बिगड़े और खाने में ऐसा क्या था कि उसे खाने के 3 से 4 घंटे बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। टीम पूरी जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *